नई कीमत के साथ Xiaomi Redmi 6A की आज है फ्लैश सेल, यहां होगी बिक्री
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 14, 2018 10:37 IST2018-11-14T10:37:09+5:302018-11-14T10:37:09+5:30
Xiaom Redmi 6A की आज बिक्री की जाएगी। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। हाल ही में कंपनी ने रेडमी 6ए समेत अपने दूसरे स्मार्टफोन और प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

Xiaomi Redmi 6A with revised price goes on sale Today
नई दिल्ली, 14 नवंबर: एंट्री लेवल सेगमेंट में सबसे बिकने वाले स्मार्टफोनशाओमी रेडमी 5ए के अपग्रेड वर्जन Xiaomi Redmi 6A की आज फ्लैश सेल आयोजित की गई है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी के आधिकारिक साइट Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बता दें कि रेडमी 6ए को रेडमी 6 सीरीज के तहत Redmi 6 और Redmi 6 Pro के साथ भारत में लॉन्च किया गया था।
Xiaomi Redmi 6A की भारत में कीमत
भारत में शाओमी रेडमी 6ए की कीमत 6,599 रुपये से शुरू होती है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। जिसमें इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,599 रुपये है। वहीं, Xiaomi Redmi 6A के दूसरे वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Xiaomi Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। फोन में 2 जीबी की रैम मौजूद है। यह ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय हैंडसेट मीयूआई 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है।
इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।

