Xiaomi के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की आज सेल, इन यूजर्स को मिलेगा 100 GB डेटा और 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 3, 2018 10:35 AM2018-10-03T10:35:27+5:302018-10-03T10:35:27+5:30

फोन की खासियत की बात करें तो इसमें आपको फेस अनलॉक, ड्यूल वोल्ट और पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Redmi 6A Flash Sale today on Amazon India and Mi.com at 12pm | Xiaomi के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की आज सेल, इन यूजर्स को मिलेगा 100 GB डेटा और 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक

Xiaomi के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की आज सेल, इन यूजर्स को मिलेगा 100 GB डेटा और 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक

Highlightsरेडमी 6ए कंपनी के पुराने Redmi 5A का अपग्रेडेड वेरिएंट हैरेडमी 6ए स्मार्टफोन में तीन सिम स्लॉट दिए गए हैंXiaomi Redmi 6A की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर: चीनी डिवाइस निर्माता कंपनी शाओमी के बजट स्मार्टफोन रेडमी 6ए को आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Xiaomi Redmi 6A को 3 अक्टूबर को ई-कॉमर्स साइट अमेजन और मीडॉटकॉम पर दोपहर 12 बजे बेचा जाएगा। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें आपको फेस अनलॉक, ड्यूल वोल्ट और पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Redmi 6A की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारत में शाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। जिसमें इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, Xiaomi Redmi 6A के दूसरे वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 6ए को ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। अब बात लॉन्च ऑफर की। Reliance Jio यूजर्स को फोन की खरीदारी पर अतिरिक्त 100 जीबी डेटा और 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।

Xiaomi Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। फोन में 2 जीबी की रैम मौजूद है। यह ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय हैंडसेट मीयूआई 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है।

इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।

Web Title: Xiaomi Redmi 6A Flash Sale today on Amazon India and Mi.com at 12pm

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे