Xiaomi के तीन नए स्मार्टफोन Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro आज होंगे भारत में लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 5, 2018 12:00 PM2018-09-05T12:00:15+5:302018-09-05T12:00:15+5:30

कंपनी रेडमी 5 सीरीज के बाद भारत में  Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro को लॉन्च करेगी। आने वाले नए फोन के लिए देश के दो दिग्गज ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर फोन के लॉन्च से जुड़े पेज लिस्ट किए गए हैं।

Xiaomi Redmi 6, 6A, 6 Pro Smartphones India Launch Today, How to Watch Live Stream | Xiaomi के तीन नए स्मार्टफोन Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro आज होंगे भारत में लॉन्च

Xiaomi के तीन नए स्मार्टफोन Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro आज होंगे भारत में लॉन्च

Highlightsदोपहर 2 बजे शुरू हो सकती है शाओमी रेडमी 6 सीरीज की सेलRedmi 6 के दो वेरिएंट मिलेंगे अमेजन परRedmi 6 Pro में है डिस्प्ले नॉच डिजाइन

नई दिल्ली, 5 सितंबर: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। शाओमी ने हाल ही में अपने सब ब्रांड Poco को लॉन्च किया। अब कंपनी अपने तीन और नए स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की तैयारी कर चुकी है। इसी के तहत Xiaomi भारत में आज अपनी नई Redmi 6 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। कंपनी रेडमी 5 सीरीज के बाद भारत में  Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro को लॉन्च करेगी। शाओमी आज दोपहर 12.30 बजे रेडमी 6 सीरीज को लॉन्च करेगी। आने वाले नए फोन के लिए देश के दो दिग्गज ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर फोन के लॉन्च से जुड़े पेज लिस्ट किए गए हैं।

उम्मीद की जा रही है कि दो नए रेडमी फोन्स ऐमजॉन जबकि एक फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा। लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे से होगी। ऐमजॉन इंडिया पर बने लैंडिंग पेज में 2 बजे का जिक्र है और इससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी हैंडेसट्स की बिक्री 2 बजे से शुरू कर सकती है।

Xiaomi के तीनों ही हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन अलग-अलग हैं। रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो ड्यूल 4G वोल्ट सपोर्ट के साथ आएंगे। शाओमी की अपकमिंग रेडमी 6 सीरीज में मीडियाटेक नहीं बल्कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है।

Xiaomi Redmi 6 Series की कीमत, उपलब्धता और लाइव स्ट्रीमिंग

शाओमी रेडमी 6 सीरीज की भारतीय कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।  अमेजन के होमपेज पर आपको Redmi 6 का पोस्टर दिखाई देगा। पोस्टर पर दो हैंडसेट की तस्वीर नजर आ रही है। एक हैंडसेट नॉच डिजाइन (Redmi 6 Pro) और दूसरा बिना नॉच डिजाइन (Redmi 6 or Redmi 6A) का है। अगर आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आपको पहले Mi.com पर रजिस्टर करना होगा।

चीनी मार्केट में Xiaomi Redmi 6, Xiaomi Redmi 6A और Xiaomi Redmi 6 Pro की कीमत

चीनी बाजार में Redmi 6 हैंडसेट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाएगा। Redmi 6A की चीन में कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। Xiaomi Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत  999 चीनी युआन (करीबन 10,400 रुपये) है। इसमें यूज़र को मिलेगा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत है 1,199 चीनी युआन (करीब 12,500 रुपये)। अगर समान रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज को चुनते हैं तो चुकाने होंगे 1,299 चीनी युआन (करीब 13,600 रुपये)।

Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी 6 में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.7 प्रतिशत है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी या 4 जीबी। कैमरे की बात करें तो Xiaomi Redmi 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई पर चलता है।

रेडमी 6ए की बात करें तो स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा। साथ में मिलेगा 18:9 आस्पेक्ट रेशियो। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। साथ देते हैं 2 जीबी रैम। कैमरे पर गौर करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जो बजट फोन को ध्यान में रखकर दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वजन 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है। पर्याप्त सेंसर का तालमेल यूज़र को इसमें मिलेगा। इसके अलावा Redmi 6 को भी इसी इवेंट में एनाउंस किया है, जिसमें 12+5 मेगापिक्सल का सेटअप, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4 जीबी तक के रैम। ड्यूल सिम वाला Redmi 6A मीयूआई 10 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर दिया गया है।

अब आते हैं शाओमी रेडमी 6 प्रो पर। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर काम करता है। फोन में एड्रेनो 506 जीपीयू, 3 व 4 जीबी के रैम दी गई है। Xiaomi Redmi 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस होकर आता है। Xiaomi Redmi 6 Pro में 32 जीबी और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक दिया गया है। Xiaomi Redmi 6 Pro को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। ड्यूल सिम वाला शाओमी रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है।

Web Title: Xiaomi Redmi 6, 6A, 6 Pro Smartphones India Launch Today, How to Watch Live Stream

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे