चार कैमरे वाला Xiaomi Mi Mix 3 लॉन्च, फोन में हैं 10 जीबी रैम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 25, 2018 05:56 PM2018-10-25T17:56:02+5:302018-10-25T17:56:02+5:30

Xiaomi Mi Mix 3 फोन में एक स्लाइडर कैमरा दिया गया है। शाओमी मी मिक्स 3 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके लिए फोन में 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।

Xiaomi Mi Mix 3 Launched With Front Camera Slider, 4 Cameras, Up to 10GB RAM | चार कैमरे वाला Xiaomi Mi Mix 3 लॉन्च, फोन में हैं 10 जीबी रैम

Xiaomi Mi Mix 3

HighlightsXiaomi Mi Mix 3 में है 6.4 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड पैनलशाओमी मी मिक्स 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगाफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, ड्यूल सेल्फी सेंसर और बेजल वाले डिस्प्ले मौजूद

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर:शाओमी ने आखिरकार अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Mi Mix 3 को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल शाओमी मी मिक्स 3 स्मार्टफोन को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की खासियतों की अगर बात करें तो इसमें 4 कैमरे और 10 जीबी रैम दी गई है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, ड्यूल सेल्फी सेंसर और बेजल वाले डिस्प्ले मौजूद है। फोन में एक स्लाइडर कैमरा दिया गया है। शाओमी मी मिक्स 3 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके लिए फोन में 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।

Xiaomi Mi Mix 3 की कीमत

चीनी बाजार में शाओमी मी मिक्स 3 के 6 जीबी+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन  रखी गई है जो कि भारतीय कीमत के अनुसार करीब 34,800 रुपये होगी। वही फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन यानि करीब 37,900 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,999 चीनी युआन यानि करीब 42,100 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

Xiaomi Mi Mix 3 का एक स्पेशल एडिशन भी है जिसमें 10 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कंपनी ने स्पेशल वेरिएंट की कीमत 4,999 चीनी युआन यानि करीब 52,700 रुपये है। भारतीय बाजार में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।

Xiaomi Mi Mix 3 की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित MIUI 10 मिलेगा। एमआई मिक्स 3 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 GPU दिया गया है। एमआई मिक्स 3 में 10 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। स्मार्टफोन को ऑनिक्स ब्लैक, जेड ग्रीन और सेफायर ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi Mi Mix 3 का कैमरा

मी मिक्स 3 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल और दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। वहीं फ्रंट में 20+2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा है। दोनों कैमरे में एआई का सपोर्ट और साथ में फ्लैश लाइट मिलती है। केवल फ्रंट में ही स्लाडर कैमरा है जो कमांड देने पर ऊपर आएंगे। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 3850mAh की बैटरी, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग दी गई है।

Web Title: Xiaomi Mi Mix 3 Launched With Front Camera Slider, 4 Cameras, Up to 10GB RAM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे