तीन कैमरे वाले Xiaomi के Mi A3 की आज सेल, फोन पर मिल रहें जबरदस्त ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 27, 2019 10:14 AM2019-08-27T10:14:44+5:302019-08-27T10:17:38+5:30

Xiaomi कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi A3 को लॉन्च किया है। फोन की खासियत है कि इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन को आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi Mi A3 goes on Sale Today in India via Amazon, Budget Android Smartphone: Know Price and Feature in Hindi, Latest Tech News Today | तीन कैमरे वाले Xiaomi के Mi A3 की आज सेल, फोन पर मिल रहें जबरदस्त ऑफर्स

Xiaomi Mi A3 Android Smartphone goes on Sale Today

HighlightsXiaomi Mi A3 है गूगल एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्साMi A3 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon और Mi.com पर की जाएगीशाओमी मी ए3 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है

चीनी कंपनी Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi A3 को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो आज आपके पास अच्छा मौका है। फोन को आज दोपहर 12 बजे अमेजन और शाओमी के आधिकारिक साइट पर बेचा जाएगा। इसके अलावा शाओमी मी ए3 को Mi होम स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

Xiaomi Mi A3 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Xiaomi Mi A3

Xiaomi Mi A3 की कीमत

शाओमी मी ए3 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Mi A3 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन 'नॉट जस्ट ब्लू', 'मोर दैन वाइट' और 'काइंड ऑफ ग्रे' में बेचा जाएगा।

Mi A3 को ई-कॉमर्स साइट अमेजन के अलावा शाओमी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर Mi.com पर भी खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीदारी पर आपको 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर आपको तभी मिलेगा अगर आप HDFC कार्ड से इसे खरीदते हैं। इसके अलावा एयरटेल यूजर्स को डबल डेटा ऑफर भी Mi A3 खरीदने पर देगा।

Xiaomi Mi A3

Mi A3 के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी Mi A3 में 6.08 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और फोन के टॉप, बैक और कैमरा पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रटेक्शन भी दिया गया है। Mi A3 में 4GB और 6GB रैम के साथ UFS 2.1 सपॉर्ट वाले दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB दिए गए हैं।

एंड्रॉयड वन ओएस वाले Xiaomi Mi A3 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और एड्रिनो 610 मिलता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में बैकअप के लिए 4,030mAh की बैटरी है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलता है। बता दें, इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड क्यू अपडेट भी मिलेगा।

बात करें डिवाइस के कैमरा की तो रियर पैनल पर मिलने वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप पर भी गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन मिलता है। सेटअप में f/1.79 अपर्चर वाला 48 एमपी का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर, वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 एमपी का सेकेंडरी सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 एमपी का कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Web Title: Xiaomi Mi A3 goes on Sale Today in India via Amazon, Budget Android Smartphone: Know Price and Feature in Hindi, Latest Tech News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे