Xiaomi Mi 8 Youth Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 19, 2018 05:57 PM2018-09-19T17:57:49+5:302018-09-19T17:57:49+5:30

शाओमी मी 8 यूथ एडिशन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट को शामिल किया गया है। वहीं, शाओमी के मी 8 फिंगरप्रिंट एडिशन में मी 8 वाले ही फीचर्स दिए गए हैं।

Xiaomi Mi 8 Youth Edition, Mi 8 Screen Fingerprint Edition Launched in China | Xiaomi Mi 8 Youth Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Mi 8 Youth Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

HighlightsMi 8 Screen Fingerprint Edition में मिलेगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरMi 8 Youth Edition में है स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसरशाओमी मी 8 यूथ एडिशन में है 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

नई दिल्ली, 19 सितंबर: चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने आज चीन में आयोजित हुए एक इवेंट में Xiaomi Mi 8 Youth Edition और Mi 8 Screen Fingerprint Edition को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कम कीमत पर बाजार में उतारा है। शाओमी मी 8 यूथ एडिशन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट को शामिल किया गया है। वहीं, शाओमी के मी 8 फिंगरप्रिंट एडिशन में मी 8 वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इस स्मार्टफोन में बैक पैनल की जगह ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Xiaomi Mi 8 Youth Edition की कीमत

कीमत पर गौर करें तो शाओमी मी 8 यूथ एडिशन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,800 रुपये) है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 18,000 रुपये) रखी गई है। वहीं,  Mi 8 Youth Edition का टॉप वेरिएंट जो कि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है उसकी कीमत कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 21,200 रुपये) है। यह हैंडसेट तीन ग्रेडिएंट कलर में मिलेगा। आज से प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और 25 सितंबर से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी।

Xiaomi Mi 8 Screen Fingerprint Edition की कीमत

बात करें शाओमी मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन के कीमत की तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 34,000 रुपये) है। जबकि Mi 8 Screen Fingerprint Edition के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 38,200 रुपये) रखी गई है। Mi 8 Youth Edition की तरह मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन के लिए भी आज से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे। 21 सितंबर से शाओमी के इस हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Mi 8 Youth Edition, Mi 8 Screen Fingerprint Edition के स्पेसिफिकेशन

ड्यूल-सिम वाला मी 8 यूथ एडिशन MIUI पर आधारित एंड्रॉयड आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, फोन के ऊपरी हिस्से में आपको नॉच डिजाइन मिलेगा। स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए Mi 8 Youth Edition में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआई चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यह 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए मी 8 यूथ एडिशन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका अर्पचर एफ/1.9 है। रियर कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्यूल फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स576 फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए 3,350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए यह हैंडसेट ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट करता है। Xiaomi Mi 8 Screen Fingerprint Edition में कपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह हैंडसेट ट्रांसपेरेंट बैक और ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। अन्य स्पेसिफिकेशन यूथ एडिशन से मिलते जुलते हैं। बता दें कि मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन में आपको स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 128 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है। बैक पैनल पर ड्यूल 12 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

Web Title: Xiaomi Mi 8 Youth Edition, Mi 8 Screen Fingerprint Edition Launched in China

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे