Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन लीक, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 4 रियर कैमरे से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 2, 2020 04:55 PM2020-01-02T16:55:21+5:302020-01-02T16:55:21+5:30

शाओमी मी 10 स्मार्टफोन उन चंद डिवाइस में से एक है जिसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 दिया जाएगा। शाओमी के ये दोनों ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश किए जा सकते हैं।

Xiaomi Mi 10 Mi 10 Pro price leaked, check full specification, features images here | Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन लीक, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 4 रियर कैमरे से होगा लैस

Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन लीक, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 4 रियर कैमरे से होगा लैस

HighlightsXiaomi Mi 10 सीरीज के दोनों फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगेइस स्मार्टफोन को फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2020 में लॉन्च किया जा सकता है

चीनी कंपनी Xiaomi अपने आने वाले स्मार्टफोन Mi 10 को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। मी 10 और मी 10 प्रो पर काम कर रही है। इसे कंपनी साल 2020 में लॉन्च करने वाली है।

शाओमी मी 10 स्मार्टफोन उन चंद डिवाइस में से एक है जिसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 दिया जाएगा। शाओमी के ये दोनों ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश किए जा सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि Xiaomi Mi 10 सीरीज के दोनों फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2020 (Mobile World Congress 2020) में लॉन्च कर सकती है। वहीं, लॉन्चिंग से पहले ही शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने आने वाले डिवाइस को कंफर्म कर दिया है। जानकारी के मुताबिक Lin Bin ने कंफर्म कर दिया है कि यह ऐसा पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 के साथ आएगा।

इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही फोन के फीचर्स लीक हुए थे, लेकिन अब फोन के सारे फीचर्स सामने आ चुके हैं।

Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro के लीक फीचर्स

ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक टिप्स्टर ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया है। बताया जा रहा है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स के तीन वेरिएंट वेरिएंट लॉन्च करेगी। इनमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB होंगे।

टिप्स्टर के मुताबिक Mi 10 में 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी और इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। प्राइमरी सेंसर में SONY IMX686 होगा। दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा। फोन में एक कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा जिसे डेप्थ सेंसिंग के लिए यूज किया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 30X डिजिटल जूम का सपोर्ट भी दिया जाएगा। लीक्ड जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की होगी और इसके साथ 40W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है।

Xiaomi Mi 10 Pro के भी स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की 90Hz OLED डिस्प्ले दी जाएगी। ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इस स्मार्टफोन में भी चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। हालांकि इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा, तीसरा 12 मेगापिक्सल का एक 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया जाएगा।

Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro के लीक कीमत

कीमत की अगर बात करें तो Mi 10 की कीमत 3,199 युआन (लगभग 32,700 रुपये) से शुरू हो सकती है। Mi 10 Pro की कीमत 3,700 युआन (लगभग 38,900 रुपये) से शुरू हो सकती है।

English summary :
Chinese company Xiaomi is about to launch its upcoming smartphone Mi 10 soon. Working on Me 10 and Me 10 Pro. The company is going to launch it in the year 2020.


Web Title: Xiaomi Mi 10 Mi 10 Pro price leaked, check full specification, features images here

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे