PUBG को टक्कर देने के लिए Xiaomi ने लॉन्च किया 'सर्वाइवल गेम, जानें पूरी डिटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 18, 2019 15:57 IST2019-01-18T15:57:43+5:302019-01-18T15:57:43+5:30

PUBG गेम को मात देने के लिए चीनी कंपनी Xiaomi ने बाजार में नया गेम लॉन्च किया है। शाओमी का यह गेम हूबहू PUBG जैसा ही है। शाओमी ने कुछ दिनों तक इस गेम को बीटा पर टेस्टिंग किया जिसके बाद इसे लॉन्च किया गया।

Xiaomi launches its PUBG-style ‘Survival Game’ on its Mi app store | PUBG को टक्कर देने के लिए Xiaomi ने लॉन्च किया 'सर्वाइवल गेम, जानें पूरी डिटेल

Xiaomi launches its PUBG-style ‘Survival Game’

मोबाइल गेमिंग के बाजार में पॉपुलर चल रहे PUBG Mobile ने यूजर्स के बीच क्रेज पैदा कर दिया है। यूथ और गेमिंग यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है पबजी गेम। यूजर्स का मानना है कि फिलहाल इस गेम को टक्कर देने के लिए बाजार में कोई दूसरा गेम मौजूद नहीं है। लेकिन PUBG गेम को मात देने के लिए चीनी कंपनी Xiaomi ने बाजार में नया गेम लॉन्च किया है। शाओमी का यह गेम हूबहू PUBG जैसा ही है। शाओमी ने कुछ दिनों तक इस गेम को बीटा पर टेस्टिंग किया जिसके बाद इसे लॉन्च किया गया।

Mi App Store पर है मौजूद

Xiaomi ने इस गेम को 'Survival Game'नाम से लॉन्च किया है। महज 185MB का यह गेम शाओमी के आधिकारिक ऐप स्टोर पर मौजूद है। इस गेम को Mi App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। यह गेम पूरी तरह से PUBG गेम की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें भी आपको मैप से लेकर गन्स जैसे सारे फीचर्स मिलेंगे। गेम के Beta वर्जन को कई तरह के रिव्यू मिले है। गेम को कुछ यूजर्स ने पसंद किया है तो वहीं, इसे PUBG के मुकाबले कमजोर बताया। यहां तक कि इसे स्टूडेंट प्रोजेक्ट जैसा बताया गया। जबकि गेम के तौर पर यह एक स्मूद काम करता है और यह गेमिंग अनुभव भी अच्छा देता है।

PUBG की तरह होती है बैटलफील्ड की लड़ाई

PUBG की तरह यह भी एक बैटलफील्ड आधारित गेम है। इस गेम में भी गेमर्स को एक-दूसरे को खत्म करते हुए आखिर तक जिंदा रहना होता है। कंपनी के मुताबिक, इस गेम को भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है जो चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा शाओमी स्मार्टफोन का खरीदार है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि हर मैच पैराशूट से मैप एरिया पर प्लेयर के उतने के बाद शुरू होता है। यहां प्लेयर्स आपस में लड़ाई लड़ते हैं। जिसमें आखिर तक रहने वाला ही विजेता होता है।

English summary :
PUBG (PlayerUnknown's Battlegrounds) Mobile game, which is trending in mobile gaming market and users are crazy about it. It seems PUBG game has it's rival in the gaming market as Chinese smartphone company Xiaomi has launched a new game Survival in the market. This android game of Xiaomi is exactly like PUBG.


Web Title: Xiaomi launches its PUBG-style ‘Survival Game’ on its Mi app store

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Xiaomiशाओमी