आज है 'वर्ल्ड पासवर्ड डे', पूरे संसार में क्यों मनाया जाता है यह दिवस

By रजनीश | Published: May 2, 2019 11:46 AM2019-05-02T11:46:07+5:302019-05-02T11:46:07+5:30

यह सच्चाई है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। लेकिन कई बार नए पासवर्ड को याद रखने, कई पासवर्ड बदलने के पीछे होने वाली मेहनत की वजह से हम इसपर ध्यान नहीं देते। कई बार यह लापरवाही हमें भारी पड़ जाती है....

World Password Day 2019, FIRST THURSDAY IN MAY adding special characters in your passwords | आज है 'वर्ल्ड पासवर्ड डे', पूरे संसार में क्यों मनाया जाता है यह दिवस

वर्ल्ड पासवर्ड डे हर साल मई महीने के पहले गुरुवार को मनाया जाता है।

पहले के समय में लोग किसी भी कागज, फाइल, फोटो आदि को चोरी से बचाने के लिए किसी सुरक्षित जगह पर रखकर उसे ताला लगाकर लॉक कर देते थे। आज के इस कम्प्यूटर युग में ताला लगाना संभव नहीं है। ऐसे में किसी भी जरूरी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है..

पासवर्ड हैक होने, किसी को पता चल जाने जैसी कई तरह की समस्याएं आती हैं। ऐसे में जब नया पासवर्ड सेट करने की बात आती है तो कई लोगों को नया और सही पासवर्ड चुनने में परेशानी होती है।

पहली दिक्कत तो पासवर्ड की लेंथ, उसकी मजबूती, अपरकेस, लोअरकेस और स्पेशल करेक्टर को यूज कर एक सही पासवर्ड बनाना। पासवर्ड तो किसी तरीके से बन गया अब दूसरी और कठिन समस्या है स्पेशल तरीके से बने इस पासवर्ड को याद रखना।

कई बार लोग आसानी से याद बनाए रखने के लिए बहुत ही आसान पासवर्ड चुन लेते हैं। ऐसे पासवर्ड आपको कभी भी परेशानी में डाल सकते हैं। कई लोग अपने नाम, जन्मतिथि, बच्चे के नाम पर पासवर्ड बना लेते हैं। ऐसे पासवर्ड को हैकर आसानी से अनुमान लगाकर आपके डेटा में सेंध लगा सकते हैं। कई बार लोग 0, 1 से 9 तक की गिनती के लगातार क्रम को अपना पासवर्ड बना लेते हैं। यह भी खुद के डेटा की सुरक्षा के साथ समझौता है।

क्या है World Password Day मनाने की वजह
वर्ल्ड पासवर्ड डे हर साल मई महीने के पहले गुरुवार को मनाया जाता है। इस दिन को पासवर्ड सुरक्षा और समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहने की आदत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

Web Title: World Password Day 2019, FIRST THURSDAY IN MAY adding special characters in your passwords

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे