WhatsApp जल्द लॉन्च करेगा दो नए खास फीचर, अब कॉन्टैक्ट शेयर करना होगा आसान
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 15, 2018 13:35 IST2018-11-15T13:35:37+5:302018-11-15T13:35:37+5:30
हाल ही में WhatsApp का स्टिकर फीचर्स यूजर्स को काफी पसंद आया है। ऐसे में व्हाट्सऐप जल्द ही अपने दो नए फीचर के साथ पेश होने वाला है। इन नए फीचर में कंपनी QR कोड और कॉन्टैक्ट शेयर करने से जुड़े दो नए अपडेट लाने वाली है।

WhatsApp Working On Two Features Add Contact And Qr Code
नई दिल्ली, 15 नवंबर: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार अपने नए फीचर्स को लेकर यूजर्स के बीच चर्चा में है। कंपनी हर रोज नए फीचर अपडेट करती रही है। हाल ही में व्हाट्सऐप का स्टिकर फीचर्स यूजर्स को काफी पसंद आया है। ऐसे में व्हाट्सऐप जल्द ही अपने दो नए फीचर के साथ पेश होने वाला है। इन नए फीचर में कंपनी QR कोड और कॉन्टैक्ट शेयर करने से जुड़े दो नए अपडेट लाने वाली है।
QR कोड फीचर इस तरह करेगा काम
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसके जरिए आप अपने कॉन्टैक्ट को सामने वाले यूजर को एक QR कोड के जरिए भेज सकते हैं। इस क्यूआर कोड को स्कैन कर सामने वाला यूजर आपके नाम, नंबर और फोटो को आसानी से अपने फोन में सेव कर सकता है। बता दें कि यह फीचर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मौजूद नेमटैग और Snapchat के स्नैपकोड की तरह ही है। WABetaInfo ने अपने साइट पर इस फीचर के कई स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं।
व्हाट्सऐप के आने वाले फीचर के जरिए यूजर अपने देश का कोड और मोबाइल नंबर एंटर करेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि सामने वाला इस नंबर से व्हाट्सऐप पर मौजूद है या नहीं। इसके बाद यूजर उस नंबर को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड कर सकेंगे। इन फीचर्स को iOS और Android दोनों पर उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इन फीचर्स की टेस्टिंग की जा रही है। कंपनी इन फीचर्स को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने से पहले कंफर्म करना चाहती है कि दोनों फीचर्स सही तरह से काम कर रहे हैं या नहीं।
इस फीचर को किया जाएगा रिप्लेस
अभी तक व्हाट्सऐप पर किसी नंबर को सेव करते वक्त आपको व्हाट्सऐप के ऊपर (BLOCK और ADD) का विकल्प दिखाई देता है। वहां Add को क्लिक कर आप व्हाट्सऐप से बाहर निकल कर सीधे फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में आ जाते हैं। लेकिन कंपनी अब इस फीचर में बदलाव करने वाली है। इस फीचर को रीडिजाइन करने के बाद अब यहां Add Contact का ऑप्शन दिखाई देगा। इससे आप WhatsApp पर कॉन्टैक्ट नंबर सेव कर पाएंगे जो डायरेक्ट कॉन्टैक्ट लिस्ट में जुड़ जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर जैसे ही नंबर के आगे आप कंट्री को सेलेक्ट करेंगे, यह फीचर कंट्री कोड को खुद से उठा लेगा। फोन नंबर एंटर करने के साथ ही यह दिखाएगा कि कॉन्टेक्ट व्हाट्सऐप पर है या नहीं।

