लाइव न्यूज़ :

WhatsApp से अब एक साथ भेज सकेंगे 100 फोटो और वीडियो, नए फीचर्स भी जुड़े, जानिए पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Updated: February 16, 2023 14:36 IST

वाटसेप ने नए फीचर्स और सुधारों की घोषणा की है। इसके तहत अब यूजर्स एक साथ 100 तस्वीरें और वीडियो एक साथ भेज सकेंगे। पहले केवल 30 मीडिया फाइल भेजे जा सकते थे।

Open in App
ठळक मुद्देवाटसेप ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स और सुधारों की घोषणा की है।सभी एंड्रॉयड यूजर्स अब वाटसेप से 30 की बजाय 100 फोटो और वीडियो भेज सकेंगे।कोई डॉक्यूमेंट शेयर करते समय अब अन्य मीडिया फाइल की तरह कैप्शन लिखकर उसके बारे में डिस्क्रिप्शन भी दे सकेंगे।

नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप वाटसेप ने एंड्रॉइड पर अपने ऐप में तीन नए फीचर्स और सुधारों की घोषणा की है। इनमें डॉक्यूमेंट कैप्शन, ग्रुप सब्जेक्ट और विवरण के लिए ज्यादा जगह और 100 मीडिया फाइलों तक शेयर करने का विकल्प शामिल है। ये नई सुविधाएँ अब उन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड के लिए वाटसेप का ताजा वर्जन डाउनलोड करेंगे। 

बता दें कि मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में आईओएस (iOS) यूजर्स के लिए वाटसेप का एक बीटा वर्जन शुरू किया था, जो यूजर्स को एक बार में 100 मीडिया फाइल को शेयर करने की सुविधा दे रहा था। इससे पहले तक किसी भी चैट में एक बार में अधिकतम 30 मीडिया फाइल को ही साझा किया जा सकता था।

iOS यूजर्स के लिए अभी नया अपडेट नहीं

फिलहाल नए फीचर्स और सुविधाएं आईओएस यूजर्स के लिए वाटसेप कब रोल आउट करेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालाँकि, हाल ही में यह बताया गया था कि वाटसेप ने कुछ iOS यूजर्स के लिए एक बीटा वर्जन रोल आउट किया है जिसमें एक बार में 100 मीडिया फाइल साझा किए जा सकते हैं।

बहरहाल, नए फीचर्स के तहत कोई डॉक्यूमेंट साझा करते समय यूजर्स अब अन्य मीडिया फाइल की तरह कैप्शन लिखकर उसके बारे में डिस्क्रिप्शन दे सकेंगे। कंपनी के अनुसार एंड्रॉयड यूजर्स अब चैट में 100 तस्वीरें और वीडियो एक साथ सामने वाले को या किसी मित्र या परिवार के सदस्य को साझा कर सकते हैं।

वाटसेप ने हाल में स्टिकर और प्रोफाइल फोटो के रूप में खुद का अलग 'अवतार' क्रिएट कर उसके इस्तेमाल को लेकर भी नया फीचर जारी किया था। कंपनी का कहना था कि वह यूजर्स को खुद को अधिक स्पष्ट रूप से व्यक्त करने के विकल्प दे रहे हैं। यह फीचर दिसंबर में यूजर्स के लिए शुरू की गई थी।

बताया जा रहा है कि वाटसेप इसे लेकर भी काम कर रहा है कि यूजर्स डेस्कटॉप, आईओएस और एंड्रॉइड वर्जन पर कोई भी फोटो उसकी ऑरिजनल क्वालिटी के साथ भेज सकें।

टॅग्स :व्हाट्सऐपएंड्रॉयडआईओएस
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारदिल्लीः व्हाट्सऐप के करिए जन्म और जाति प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन, मैसेजिंग ऐप पर ही मिलेंगे प्रमाणपत्र

विश्वतस्वीरें वहां बोलती हैं, जहां शब्द चुप हो जाते हैं

भारतमुंबईकर्स के लिए गुड न्यूज़! अब व्हाट्सएप के जरिए बुक करें मुंबई लोकल ट्रेन टिकट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!