नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: इंस्टेट मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड बीटा ऐप में 'swipe to reply' का फीचर लॉन्च किया है। कंपनी लगातार अपने ऐप में नए-नए फीचर और अपडेट रोलआउट कर रही है। इसी के साथ ही Whatsapp ने एक और नए फीचर को अपने ऐप में शामिल किया है। WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड ऐप पर वीडियो के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड को जारी करने वाली है।
बता दें कि फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने इस साल की शुरुआत में iOS यूजर के लिए PIP मोड को लॉन्च किया था। अब कंपनी एड्रॉयड यूजर्स को ये सुविधा देने वाली है। फिलहाल, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को बीटा वर्जन 2.18.301 एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम वीडियो को व्हाट्सऐप चैट विंडो में ही देख सकते हैं। मतलब कि अब आप चैट ऐप में फीचर आने के बाद किसी कॉन्टैक्ट द्वारा भेजे वीडियो को देखने के लिए आपको Instagram, Facebook और YouTube ऐप में जाने की जरूरत नहीं होगी।
PiP सपोर्ट मिलने के बाद यदि आप किसी YouTube लिंक पर क्लिक करते हैं तो वीडियो ऐप में ही प्ले होनी शुरू हो जाएगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। चैट छोड़ते ही वीडियो अपने आप बंद हो जाती है। लेकिन उम्मीद है कि बीटा वर्जन के बाद आम यूजर्स के लिए यह फीचर जारी होने तक इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा।
हाल ही में व्हाट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'Swipe to Reply'फीचर को जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही रिप्लाई भेज पाएंगे। कंपनी कई दिनों से इस फीचर पर काम कर रही थी। हालांकि इस फीचर को व्हाट्सऐप के एंड्ऱॉयड बीटा वर्जन 2.18.300 पर उपलब्ध कराया है। बता दें कि Whatsapp ने यह फीचर पहले आईफोन यूजर के लिए जारी किया था। अब इसे एंड्रॉयड के लिए भी जारी कर दिया गया है। सबसे पहले WABetaInfo ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया।