Whatsapp का ये लिंक डाल सकता है आपको खतरे में, भूल कर भी न करें ये काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 8, 2018 07:45 AM2018-08-08T07:45:08+5:302018-08-08T07:45:08+5:30

सोशल मीडिया के इस बढ़ते चलन में किसी भी सक्रीय यूजर को ट्रेस करना या किसी की जासूसी करना बहुत ही आसान हो गया है। इसलिए अब स्मार्टफोन या इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक़्त सावधानी बरतने की बहुत ज्यादा जरूरत है।

Whatsapp link can put you at risk, Be Careful | Whatsapp का ये लिंक डाल सकता है आपको खतरे में, भूल कर भी न करें ये काम

Whatsapp का ये लिंक डाल सकता है आपको खतरे में, भूल कर भी न करें ये काम

नई दिल्ली, 7 अगस्त: आज के समय की सबसे लोकप्रिय ऐप व्हाट्सऐप जो अमूमन हर व्यक्ति ही इस्तेमाल कर रहा है। व्हाट्सऐप के उन सभी यूजर्स के लिए  एक बहुत जरूरी खबर है। क्या आप जानते हैं कि आपके साथ व्हाट्सऐप के प्लेटफार्म पर जासूसी भी हो सकती है ? तो हाँ व्हाट्सऐप पर आपको मैसेज के रूप में मिला एक फोटो भी आपको खतरे में डाल सकता है। इसलिए किसी भी अनजान सन्देश में मिलें लिंक को क्लिक करने से पहले अच्छे से सोच लें। 

स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के इस दौर लोग जितने एडवांस और स्मार्ट हुए हैं उतना ही साइबर क्राइम भी बढ़े है। सोशल मीडिया के इस बढ़ते चलन में किसी भी सक्रीय यूजर को ट्रेस करना या किसी की जासूसी करना बहुत ही आसान हो गया है। इसलिए अब स्मार्टफोन या इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक़्त सावधानी बरतने की बहुत ज्यादा जरूरत है।

कैसे होती है जासूसी

1. इसमें स्टॉकर या साइबर अपराधी आपको किसी अनजान नंबर से Whatsapp पर मैसेज करेंगे। मैसेज में एक लिंक दिया गया होगा। यही वो लिंक होता है जो आपको जाल में फसाने के लिए होता है। 

2. यह दिखने में गूगल लिंक की तरह ही होता है। इस लिंक में किसी सेलिब्रिटी की फोटो या किसी सरकार की कोई खास योजना के बारे में हो सकता है। जिसे देखकर लोग क्लिक कर बैठते हैं। 

3. लिंक पर क्लिक करते ही कोई भी फनी फोटो या क्लिप खुल सकती है। जिसके बाद आप इस मैसेज को डिलीट करें या न करें,लेकिन आपने लोकेशन तो स्टॉकर को दे दी है। स्टॉकर आइपी लॉगर क्लाइंट के जरिए मल्टीमीडिया फाइल का एक मास्कड लिंक बनाता है।

4. उसके बाद यही लिंक्स आपको सन्देश के रूप में भेज दिए जाते हैं। ये लिंक्स दिखने में इतने आकर्षित होते हैं कि आप इन पर क्लिक कर ही बैठेंगे और इसके बाद स्टॉकर के पास आपका आइपी एड्रेस पहुंच जाएगा। स्टॉकर आइपी ट्रैकर की मदद से आपकी लोकेशन ट्रैक कर लेगा।

5. ये ट्रैकर आपकी अन्य जानकारी का भी पता लगा सकता है जैसे की आपका जिला,गांव और आपके सबसे पास के मोबाइल टावर तक का पता भी। अब इस तरह की जानकारियां एकत्रित करके हो सकता है कि कोई आपको किसी तरह का नुकसान पहुंचाना चाहता हो।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Whatsapp link can put you at risk, Be Careful

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे