WhatsApp पर आने वाला है ये खास फीचर, फॉरवर्ड मैसेज से ऐसे पा सकेंगे छुटकारा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 6, 2019 14:58 IST2019-04-06T14:58:12+5:302019-04-06T14:58:12+5:30

WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक व्हाट्सऐप अपने प्लैटफॉर्म पर दो नए फीचर 'Forwarding Info' और 'Frequently Forwarded' जारी करने वाला है। इनमें दिए फीचर Frequently Forwarded उस मैसेज के साथ दिखाई देगा जिसे 4 बार से ज्यादा बार फॉरवर्ड किया जाएगा।

WhatsApp latest feature on Android Beta regarding message forwarding | WhatsApp पर आने वाला है ये खास फीचर, फॉरवर्ड मैसेज से ऐसे पा सकेंगे छुटकारा

WhatsApp पर आने वाला है ये खास फीचर, फॉरवर्ड मैसेज से ऐसे पा सकेंगे छुटकारा

HighlightsWhatsApp ऐसा फीचर पेश करने वाली है जो बताएगा कि फॉरवर्ड किया गया मैसेज अब तक कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका हैदो नए फीचर 'Forwarding Info' और 'Frequently Forwarded' जारी करने वाला हैनए अपडेट में ग्रुप सेटिंग में Frequently Forwaded messages का ऑप्शन दिखेगा

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए फीचर पेश करता है। एक बार से
फेक न्यूज को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप पर दो फीचर जल्द आने वाले हैं। हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक WhatsApp ऐसा फीचर पेश करने वाली है जिसकी मदद से यूजर्स ये जान पाएंगे कि उन्हें फॉरवर्ड किया गया मैसेज अब तक कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है।

WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक व्हाट्सऐप अपने प्लैटफॉर्म पर दो नए फीचर 'Forwarding Info' और 'Frequently Forwarded' जारी करने वाला है। इनमें दिए फीचर Frequently Forwarded उस मैसेज के साथ दिखाई देगा जिसे 4 बार से ज्यादा बार फॉरवर्ड किया जाएगा। इसके साथ ही इस फीचर में एक और नए अपडेट को जोड़ा जाएगा जिसे खास तौर पर ग्रुप को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा।


WaBetaInfo ने ट्वीट कर जानकारी दै है कि नए अपडेट में ग्रुप सेटिंग में Frequently Forwaded messages का ऑप्शन दिखेगा, जिसकी मदद से यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि Frequently Forwaded messages ग्रुप में भेजे जा सके या नहीं।

किस तरह करेगा काम ये फीचर

इसके लिए व्हाट्सऐप के किसी ग्रुप में जाना होगा, फिर इसमें ग्रुप सेटिंग पर टैप करना होगा। इसमें Frequently Forwaded messages नजर आएगा जिसपर क्लिक करते ही ‘Allow’ और ‘Dont Allow’ दो ऑप्शन मिलेंगे।

WhatsApp
WhatsApp

इनमें अगर आप Allow को सेलेक्ट करते हैं तो ग्रुप में कोई Frequently Forwaded messages मैसेज भेज सकता है और अगर Dont Allow सेलेक्ट करते हैं तो ग्रुप में Frequently Forwaded messages नहीं भेजे जा सकते हैं। फिलहाल इस फीचर की 2.19.97 beta में टेस्टिंग की जा रही है।

इसके अलावा दूसरे फीचर 'Forwading Info' की बात करें तो इस फीचर से यूजर्स को यह जानकारी मिलेगी कि कोई मेसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। मगर ध्यान रहे कि यह जानकारी आपको तभी पता चलेगी, जब आप खुद वह मैसेज किसी और को फॉरवर्ड करेंगे।

Web Title: WhatsApp latest feature on Android Beta regarding message forwarding

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे