WhatsApp Cashback Offer: अब व्हाट्सएप पेमेंट्स के इस्तेमाल पर यूजर्स को मिलेगा इतने रुपए का कैशबैक, यहां जानें इस रिवार्ड को पाने का आसान तरीका

By आजाद खान | Published: May 29, 2022 01:21 PM2022-05-29T13:21:16+5:302022-05-29T14:11:17+5:30

WhatsApp Cashback Offer: इस ऑफर पर बोलते हुए कंपनी ने कहा, “हम चुनिंदा व्हाट्सएप यूजर्स के लिए कैशबैक प्रमोशन शुरू कर रहे हैं। यदि आप इसे पाने के योग्य हो जाते हैं, तो आप पात्र प्राप्तकर्ता को पैसे भेजते समय एक उपहार आइकन को देखे सकते हैं।"

WhatsApp Cashback Offer Now users will get cashback much money use WhatsApp Payments know easy way get reward | WhatsApp Cashback Offer: अब व्हाट्सएप पेमेंट्स के इस्तेमाल पर यूजर्स को मिलेगा इतने रुपए का कैशबैक, यहां जानें इस रिवार्ड को पाने का आसान तरीका

WhatsApp Cashback Offer: अब व्हाट्सएप पेमेंट्स के इस्तेमाल पर यूजर्स को मिलेगा इतने रुपए का कैशबैक, यहां जानें इस रिवार्ड को पाने का आसान तरीका

Highlightsव्हाट्सएप लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यूजर्स को कैशबैक दे रहा है। यह कैशबैक सभी योग्य यूजर्स को ही मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने कुछ नियम और शर्ते भी रखी है।

WhatsApp Payments Rs 35 Cashback Offer: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को व्हाट्सएप पेमेंट्स को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाने के लिए एक नया ऑफर लाॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत व्हाट्सएप कंपनी अपने यूजर्स को 35 रुपए का कैशबैक देगा। इस कैशबैक को पाने के लिए व्हाट्सएप कंपनी ने कुछ शर्ते भी लागू की है। कंपनी का कहना है कि जो यूजर्स इस ऑफर को पाने के योग्य होंगे, उन्हें ही केवल यह कैशबैक मिलेगा। व्हाट्सऐप के FAQ पेज पर इस बात का पूरा जिक्र किया गया है। आइए जानते है कि क्या है यह ऑफर और आप इसे इसे कैसे पा सकते हैं। 

क्या है यह ऑफर 

आपको बता दें कि व्हाट्सएप कंपनी ने अपने व्हाट्सएप पेमेंट्स के उपयोग को ज्यादा बढ़ाने के लिए एक कैशबैक का नया ऑफर लेकर आया है। यह ऑफर सभी के लिए तो हैं, लेकिन जब आप इस ऑफर के लिए योग्य होंगे तो ही यह कैशबैक आपको मिलेगा। बताया जा रहा है कि इसके तहत आपको तीन बार 35 रुपए के कैशबैक मिलेंगे जब भी आप किसी तीन अलग-अलग यूजर्स को पैसे भेजेंगे। कंपनी ने आगे कहा है कि यह ऑफर आपको तब जाकर मिलेगा जब आप इसे पाने के योग्य होंगे और आप तीन बार तीन अलग लोगों को पैसे भेजेंगे। ऐसे में अगर आपको यह ऑफर नहीं मिला होगा तो आप इस कैशबैक को नहीं पा सकते है। 

इस पर क्या कहा है कंपनी ने

व्हाट्सएप के एफएक्यू पेज पर खबर साझा करते हुए, सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि हम चुनिंदा यूजर्स के लिए कैशबैक प्रमोशन लेकर आए हैं और अगर आप प्रमोशन के लिए एलीजिबल होते हैं तो ऐसे में अगर आप किसी एलीजिबल रिसीवर को पैसे भेजते हैं तो आपको एक गिफ्ट आइकन नजर आएगा।

हर बार मिलेगा 35 रुपए का कैशबैक

कंपनी का कहना है कि जह आप योग्य रहेगें और आप तीन अलग-अलग लोगों को पैसे भेजेंगे तो ऐसे में आपको तीन पर 35 रुपए के कैशबैक मिलेंगे। व्हाट्सएप ने यह भी साफ किया है कि पैसे भेजने पर अगर पाने वाला व्हाट्सएप पेमेंट्स पर रजिस्टर नहीं किया है तो उसे पहले आपको इनवाइट करना होगा और फिर उसे पैसे भेजने होंगे। जो लोग पहले से ही व्हाट्सएप पेमेंट्स का इस्तेमाल कर रहे है, उन्हें आप बिना इनवाइट किए ही पैसे भेज सकते हैं और कैशबैक पा सकते है। इस ऑफर की अच्छी बात यह है कि कैशबैक पाने के लिए पैसे भेजने की कोई न्यूनतम सीमा कंपनी ने तय नहीं की है। 

कैशबैक पाने के शर्तें व नियम क्या है

इस कैशबैक को पाने के लिए शर्तें व नियम नीचे बताए गए है। कृपया करके पैसे भेजने से पहले इसे एक बार जरूर पढ़ लें। 

1. एलीजिबल रिसीवर को पैसे भेजने पर आपको एक गिफ्ट आइकन दिखाई देगा। 
2. इसके साथ आपका व्हाट्सएप अकाउंट कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए। 
3. कैशबैक को पाने के लिए व्हाट्सएप पर पैमेंट के लिए बैंक अकाउंट डीटेल्स रजिस्टर करना है जरूरी है।
4. यही नहीं जिस यूजर को आप पैसे भेज रहे हैं, उनका व्हाट्सएप पैमेंट के लिए पहले से ही रजिस्टर किया होना जरूरी है। 
    ऐसे में अगर आप किसी ऐसे यूजर को पैसे भेज रहे हैं जिन्होंने पैमेंट्स के लिए रजिस्टर नहीं किया है 
    तो पैसे भेजने से पहले उन्हें आपको रजिस्टर करने के लिए इनवाइट भेजना होगा।
5. इसके साथ आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन करें इंस्टॉल।

 (नोट बता दें कि व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट यूजर्स इस प्रमोशन के लिए एलीजिबल नहीं हैं।)


कैशबैक पाने का आसान तरीका

1) इसके लिए सबसे पहले आप व्हाट्सएप एप को खोलें और फिर पैमेंट ऑप्शन पर जाएं।
2) फिर आप उस कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करें जिन्हें आप पैसे भेजना चाहते हैं, 
   ऐसे में अगर उन्होंने पैमेंट्स के लिए व्हाट्सऐप पर रजिस्टर किया हुआ है तो आपको उनके नाम के आगे गिफ्ट आइकन बना नजर आएगा। 
   अगर आपको गिफ्ट आइकन नजर नहीं आता है तो आप पैसे भेजने से पहले उन्हें आपको इनवाइट करना होगा। 
3) इसके बाद जितने पैसे आप भेजना चाहते हैं अमाउंट डालें और सेंड पैमेंट पर टैप कर UPI PIN डाल कर पैसे भेज दें। 
4) इसके बाद आपके अकाउंट में 35 रूपए का कैशबैक आ जाएगा। 

Web Title: WhatsApp Cashback Offer Now users will get cashback much money use WhatsApp Payments know easy way get reward

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे