WhatsApp पर भूल कर भी न करें ये 8 गलतियां, लग सकता है बैन, हाल में 20 लाख भारतीय अकाउंट पर लगा था प्रतिबंध

By विनीत कुमार | Published: December 7, 2021 03:47 PM2021-12-07T15:47:48+5:302021-12-07T16:03:34+5:30

WhatsApp ने इस साल अक्टूबर में 20 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट को बैन कर दिया था। दरअसल, कई ऐसे कारण हैं और जिसकी वजह से वाटसेप यूजर्स को बैन कर सकता है।

Whatsapp can ban users on doing these 8 mistakes, see full list | WhatsApp पर भूल कर भी न करें ये 8 गलतियां, लग सकता है बैन, हाल में 20 लाख भारतीय अकाउंट पर लगा था प्रतिबंध

WhatsApp पर भूल कर भी नहीं करें ये 8 गलतियां (फाइल फोटो)

HighlightsWhatsApp कंपनी की सेवा की शर्तों के उल्लंघन करने पर बैन लगाने जैसी कार्रवाई कर सकता है।हाल में फर्जी खबरों, गलत सूचना, अश्लील सामग्री आदि फैलाने को लेकर वाटसेप सख्त रवैया अपना रहा है।

नई दिल्ली: वाटसेप ने हाल में घोषणा की थी उसने अक्टूबर- 2021 में भारत में 20 लाख से अधिक यूजर्स के अकाउंट को बैन कर दिया था। इससे पहले पहले 30.27 लाख से अधिक भारतीय यूजर्स के अकाउंट को भी कंपनी ने सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। 

भारत में नए आईटी नियमों के बाद वाटसेप मासिक रिपोर्ट प्रकाशित करता है कि जिसमें कंपनी यूजर्स से मिली शिकायतों पर क्या कार्रवाई करती है, इसका विवरण होता है। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप के भारत में बड़ी संख्या में यूजर हैं।

वाटसेप भारत में गलत सूचना और फर्जी खबरों के प्रसार के लिए एक अहम माध्यम बन गया है। इसे लेकर भी कंपनी ने इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। ऐसे में कई ऐसी शर्तें हैं जिसका पालन नहीं करने पर आप पर भी कार्रवाई हो सकती है, जानिए इस बारे में....

वाटसेप इन 8 वजहों से कर सकता है यूजर्स को बैन

1. वाटसेप फेक अकाउंट बनाने की कोशिशों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाता है। ऐसे में अगर यह पाया जाता है कि आपने किसी और के नाम पर अकाउंट बनाया है तो बैन झेलना पड़ सकता है।

2. अगर आप प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं और ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा मैसेज भेजते हैं जो आपके कॉन्टैक्स लिस्ट में हैं ही नहीं तो ये महंगा पड़ सकता है। यदि आप 'बल्क मैसेजिंग, ऑटो-मैसेजिंग, ऑटो-डायलिंग आदि में शामिल हैं तो भी कार्रवाई हो सकती है।

3. हमेशा वाटसेप के आधिकारिक ऐप का उपयोग करें। वाटसेप डेल्टा, जीबीवाटसेप, वाटसेप प्लस आदि जैसे थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग करने पर कार्रवाई हो सकती है।

4. यदि बहुत सारे यूजर्स आपको वाटसेप पर ब्लॉक करते हैं तो भी आप पर कार्रवाई हो सकती है। वाटसेप आपको प्रतिबंधित कर सकता है, भले ही ये लोग आपकी संपर्क सूची में हों या नहीं। 

5. यदि आपके वाटसेप अकाउंट के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें हैं और कई यूजर्स आपके अकाउंट को लेकर रिपोर्ट करते हैं तो भी आप बैन किए जा सकते हैं।

6. यदि आप एनड्रॉयड फोन पर एपीके फाइलों के रूप में मैलवेयर भेजते हैं या अन्य यूजर्स को खतरनाक फिशिंग लिंक भेजते हैं तो वाटसेप हस्तक्षेप कर सकता है और आपके अकाउंट को प्रतिबंधित कर सकता है।

7. वाटसेप स्पष्ट रूप से कहता है कि यूजर्स को 'अवैध, अश्लील, मानहानि करने वाले, धमकी देने, डराने, परेशान करने, घृणित संदेश भेजने' के लिए बैन किया जा सकता है। वाटसेप पर अश्लील क्लिप भेजने की भी अनुमति नहीं है।

8. वाटसेप लोगों को परेशान करने या नफरत भरे संदेश फैलाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग करने से दूर रहने की चेतावनी देता है। हिंसक अपराधों को बढ़ावा देना, बच्चों या अन्य लोगों को खतरे में डालना या उनका शोषण करना जैसी बातों पर भी बैन किया जा सकता है।

Web Title: Whatsapp can ban users on doing these 8 mistakes, see full list

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे