WhatsApp का आया नया अपडेट, इस फीचर के जगह में हुआ बदलाव

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 29, 2019 15:51 IST2019-04-29T15:51:57+5:302019-04-29T15:51:57+5:30

WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.19.101 अपडेट में 'अर्काइव्ड चैट्स' फीचर को मेन साइड मेन्यू में जगह दी गई है। फिलहाल ये ऑप्शन आपके चैट्स के सबसे नीचे की ओर नजर आता है।

Whatsapp Archived Chats feature move to main menu, Know how it work | WhatsApp का आया नया अपडेट, इस फीचर के जगह में हुआ बदलाव

Whatsapp Archived Chats

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने ऐप में हमेशा कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है। व्हाट्सऐप एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए एक खास बदलाव किया है। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo के जरिए मिली है।

WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.19.101 अपडेट में 'अर्काइव्ड चैट्स' फीचर को मेन साइड मेन्यू में जगह दी गई है। फिलहाल ये ऑप्शन आपके चैट्स के सबसे नीचे की ओर नजर आता है। लेकिन व्हाट्सऐप के नए अपडेट के बाद Archived Chats अब मेन मेन्यू में दिखाई देगा।

Whatsapp Archived Chats
Whatsapp Archived Chats

व्हाट्सऐप के इन नए स्थान पर मिलेगा ये फीचर

व्हाट्सऐप पर अब यह फीचर तीन डॉट पर टैप करने पर मिलेगा। अभी तक जब आप तीन डॉट पर क्लिक करते हैं तो आपको ‘New Group’, ‘New Broadcast’, ‘WhatsApp Web’, ‘Starred Message’ और ‘Settings’ के ऑप्शन मिलते हैं। मगर अपडेट के बाद यह फीचर इसी सीरीज में ‘WhatsApp Web’ के नीचे ‘Archived Chats’ का ऑप्शन मिलेगा।

वहीं, WABetaInfo ने इस बात की भी जानकारी दी है कि व्हाट्सऐप का 2.19.116 अपडेट आने के बाद ये ‘Archive’ फीचर वापस चैट के नीचे नजर आएगा। हो सकता है कि ‘Ignore Archive Chats’ फीचर आने के बाद इस फीचर को फिर से मेन मेन्यू में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Web Title: Whatsapp Archived Chats feature move to main menu, Know how it work

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे