लाइव न्यूज़ :

क्या AC चलाने से बढ़ रहा है कोरोना फैलने का डर, जानें एसी का इस्तेमाल सही या गलत

By रजनीश | Updated: April 21, 2020 19:11 IST

सोशल मीडिया भी इस तरह के कई दावे किए जा रहे थे कि गर्मी बढ़ने के साथ ही कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। जबकि अभी तक इससे जुड़ा कोई रिसर्च सामने नहीं आया है कि गर्मी बढ़ने से कोरोना खत्म हो जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देपीआईबी (PIB) के फैक्ट चेक के मुताबिक इस मैसेज में पूरी तरह सच्चाई नहीं है कि एसी से कोरोना फैलता है। पीआईबी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि विंडोज एसी के इस्तेमाल करने में कोई खतरा नहीं है, लेकिन सेंट्रल एसी के इस्तेमाल में खतरा है।

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कई बार लोग समझते हैं कि वो बाकी लोगों तक कोरोना से बचाव की जानकारी शेयर कर रहे हैं लेकिन उसकी हकीकत और सच्चाई का उन्हें खुद पता नहीं होता। ऐसे में लोग धड़ल्ले से झूठी और अधूरी जानकारी फैला रहे हैं। 

हो सकता है कि इस दौरान आपने भी ऐसे ही फेक मैसेज शेयर किए हों या फिर आपके पास कोरोना से बचाव, इलाज और क्या करें क्या न करें टाइप के फेक मैसेज आए हों। ऐसे मैसेज को पढ़कर लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर बढ़ जाता है और लोग इन फर्जी मैसेज को सच मानकर उसके मुताबिक काम भी करने लग जाते हैं। जिनसे एक नई समस्या भी पैदा हो सकती है। ऐसे ही एक फेक मैसेज को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने फैक्ट चेक किया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करने से कोरोना वायरस फैल सकता है। मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण एसी की वजह से तेजी से फैलाता है। अब बारी आती है हकीकत जांचने की क्या एसी वास्तव में खतरनाक है या फिर ये अफवाह है।

पीआईबी (PIB) के फैक्ट चेक के मुताबिक इस मैसेज में पूरी तरह सच्चाई नहीं है कि एसी से कोरोना फैलता है। पीआईबी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि विंडोज एसी के इस्तेमाल करने में कोई खतरा नहीं है, लेकिन सेंट्रल एसी के इस्तेमाल में खतरा है। इसके साथ ही पीआईबी ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसे आप देख सकते हैं।  उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने घर में विंडोज एसी इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि किसी ऑफिस या अस्पताल में सेंट्ल एसी इस्तेमाल हो रहा है और वहां कोई कोरोना से संक्रमित है तो पूरे ऑफिस और अस्पताल में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है।

सोशल मीडिया भी इस तरह के कई दावे किए जा रहे थे कि गर्मी बढ़ने के साथ ही कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। जबकि अभी तक इससे जुड़ा कोई रिसर्च सामने नहीं आया है कि गर्मी बढ़ने से कोरोना खत्म हो जाएगा। ऐसे में बेहतर यही है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें लेकिन अफवाहों पर कड़ी नजर रखें। 

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया