ठळक मुद्देवोडाफोन का डबल डाटा ऑफर 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्री-पेड प्लान पर दिया जाता था।इस ऑफर के दोनों प्लांस में 1.5 जीबी डाटा के साथ 1.5 जीबी एक्स्ट्रा डाटा (कुल 3 जीबी डाटा) रोजाना मिलता था।
नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन ने ग्राहकों को झटका देते हुए डबल डाटा ऑफर को बंद कर दिया है। दरअसल वोडाफोन अपने इस डबल डाटा ऑफर के जरिए यूजर्स को उनके सामान्य पैक पर मिलने वाले डाटा का दोगुना डाटा देता था।
कंपनी इस ऑफर के तहत ऐसे प्लान जिनमें रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता था उनको 3 जीबी डाटा प्रदान करती थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी का डबल डाटा ऑफर 2 जीबी प्रतिदिन वाले डाटा वाले प्लान पर अभी भी उपलब्ध है।
डबल डाटा ऑफरवोडाफोन का डबल डाटा ऑफर 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्री-पेड प्लान पर दिया जाता था। इस ऑफर के दोनों प्लांस में 1.5 जीबी डाटा के साथ 1.5 जीबी एक्स्ट्रा डाटा (कुल 3 जीबी डाटा) रोजाना मिलता था।
इन दोनों प्लान में सिर्फ अंतर था तो वैलिडिटी का। जहां 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है वहीं 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है।