Vodafone ने पेश किया 129 रुपये का नया प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेली 1.5GB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 28, 2019 13:09 IST2019-02-28T13:09:24+5:302019-02-28T13:09:24+5:30

Vodafone ने बाजार में 129 रुपये वाला प्लान उतारा है। वोडाफोन ने इसे बोनस कार्ड प्लान के तौर पर पेश किया है। इस प्लान में वोडाफोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल की सुविधा मिलेगी।

Vodafone announced News Rs 129 Prepaid Recharge Plan: offer unlimited call with 28 Days | Vodafone ने पेश किया 129 रुपये का नया प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेली 1.5GB डेटा

Vodafone announced News Rs 129 Prepaid Recharge Plan

HighlightsVodafone ने लॉन्च किया 129 रुपये वाला प्रीपेड प्लानयूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी 3G/4G डेटा मिलेगावोडाफोन के 129 रुपये वाले प्लान के अलावा 119 रुपये और 169 रुपये का प्लान भी मौजूद है

टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए हर रोज नए नए रीचार्ज पैक जारी कर रहा है। कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नया प्लान जारी किया है। Vodafone ने बाजार में 129 रुपये वाला प्लान उतारा है। वोडाफोन ने इसे बोनस कार्ड प्लान के तौर पर पेश किया है। इस प्लान में वोडाफोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही रोमिंग में कॉल करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

129 रुपये प्लान में क्या है खास

वोडाफोन के इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी 3G/4G डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स हर दिन 100 एसएमएस फ्री में भेज सकेंगे। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन का ये प्लान गुजरात, चेन्नई और दूसरे प्रमुख सर्किल में मौजूद होगा। गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया को लाइफ टाइम फ्री इनकमिंग की सेवा बंद करने पर काफी नुकसान हुआ है। बीते दिनों कंपनी ने मिनिमम वैलिडिटी रिचार्ज लागू कर दिया है। जिसके बाद कंपनी ने ग्रहाकों की संख्या घटी है।

vodafone
vodafone

Vodafone का 119 और 169 रुपये वाला प्लान भी मौजूद

वोडाफोन के 129 रुपये वाले प्लान के अलावा 119 रुपये और 169 रुपये का प्लान भी मौजूद है। 119 रुपये के प्लान में 1 जीबी 3जी या 4जी डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा मिल रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। लेकिन वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को SMS का फायदा नहीं मिलेगा, जो 129 रुपए के प्लान में मिल रहा है।

इसके साथ ही वोडाफोन का 169 रुपये का प्रीपेड प्लान भी मौजूद है। वोडाफोन के इस प्लान में भी 1 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। इसके साथ प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग लाभ भी मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस भी मिलता है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की है। अगर आप किसी एक महीने के लिए कोई नया प्लान लेने की योजना बना रहे हैं, जो आप इनमें से किसी एक प्लान का चुनाव कर सकते हैं।

Vodafoneकॉलडेटाएसएमएसवैलिडिटी
129 रुपये का प्लानअनलिमिटेडरोज 1.5 जीबी 3G/4G डेटा100 SMS रोज28 दिन
119 रुपये का प्लानअनलिमिटेडरोज 1 जीबी 3G/4G डेटाफ्री SMS नहीं28 दिन
169 रुपये का प्लानअनलिमिटेडरोज 1 जीबी 3G/4G डेटा100 SMS रोज28 दिन

 

Web Title: Vodafone announced News Rs 129 Prepaid Recharge Plan: offer unlimited call with 28 Days

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे