Vivo Y93 भारत में हुआ लॉन्च, फुलव्यू डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 24, 2018 02:11 PM2018-12-24T14:11:53+5:302018-12-24T14:11:53+5:30

वीवो ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y93 को लॉन्च कर दिया है। फोन में एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। भारतीय बाजार में वीवो वी93 की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन को खरीदने के लिए वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है।

Vivo Y93 Launched in India With 19:9 Display, Dual Rear Camera | Vivo Y93 भारत में हुआ लॉन्च, फुलव्यू डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा से है लैस

Vivo Y93 Launched in India

HighlightsVivo Y93 एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैंडसेट हैVivo Y93 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हैफोन में एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है

चीनी कंपनी वीवो ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y93 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि वीवो ने इस स्मार्टफोन को बीते महीने ही चीन में लॉन्च किया था। फोन में एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो वाई93 को भारत में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। कंपनी का नया फोन डिजाइन के लिहाज से चीन में पेश किए गए Vivo Y93s से मिलता है। Vivo Y93 में आपको वीवो के अपने जोवी स्मार्ट स्क्रीन और स्मार्ट स्पि्लट फीचर दिए गए हैं।

Vivo Y93 की कीमत

भारतीय बाजार में वीवो वी93 की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन को खरीदने के लिए वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। फोन को स्टारी नाइट और नेब्यूला पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। गौर करने वाली बात है कि Vivo Y93 को बीते हफ्ते ही ऑनलाइन लिस्ट किया गया था।

Vivo Y93
Vivo Y93

Vivo Y93 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1580 पिक्सल) हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है। यह स्क्रीन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। वीवो वाई93 के भारतीय अवतार में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। याद रहे चीनी वर्ज़न को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जबकि चीनी वर्जन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई थी। ड्यूल-सिम (नैनो) Vivo Y93 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। 

Vivo Y93 एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप वाला हैंडसेट है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Vivo Y93
Vivo Y93

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन5.0, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी के साथ ओटीजी सपोर्ट शामिल हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 4,030 एमएएच बैटरी होगी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.11x75.09x8.28 मिलीमीटर है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

Web Title: Vivo Y93 Launched in India With 19:9 Display, Dual Rear Camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे