Vivo Knockout Carnival सेल शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर छूट और कैशबैक ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 17, 2018 04:04 PM2018-05-17T16:04:25+5:302018-05-17T16:04:25+5:30

वीवो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर केनी ज़ेंग ने बताया, ''वीवो की ओर से दिए जा रहे आकर्षक ऑफर निश्चित तौर पर ग्राहकों की शॉपिंग का मज़ा बढ़ा देंगे।''

Vivo Knockout Carnival Offers Discounts and Cashbacks on Vivo V5 Plus and V5s Smartphones  | Vivo Knockout Carnival सेल शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर छूट और कैशबैक ऑफर

Vivo Knockout Carnival सेल शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर छूट और कैशबैक ऑफर

HighlightsVivo Knockout Carnival sale में खरीद सकते हैं सस्ते में स्मार्टफोनसेल 16 मई से 18 मई तक चलेगी

नई दिल्ली, 17 मई: चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने अपने यूजर्स के लिए Vivo Knockout Carnival sale का आयोजन किया है। यह सेल 16 मई से शुरू हुई है जो कि 18 मई तक चलेगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस सेल को कंपनी ने खासतौर पर अपने ऑफलाइन कस्टमर्स के लिए पेश की है। यानी कि यूजर वीवो के ऑफलाइन स्टोरर्स से स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकते हैं।

सेल में यूजर को छूट के साथ-साथ चुनिंदा स्मार्टफोन पर कैशबैक का भी फायदा मिलेगा। इस सेल में Vivo V5 Plus और V5s पर खास छूट मिल रही है। वीवो वी5 प्लस को 14,990 रुपये में और वीवो वी5एस को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, SBI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर फोन की कीमत पर एक्सट्रा 5 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि ये डिस्काउंट कंपनी सिर्फ चुनिंदा स्मार्टफोन पर ही देगी।

कार्निवल ऑफर में यूजर को लकी ड्रॉ कूपन भी दिए जाएंगे, जो 1,000 रुपये मूल्य तक के हैं। जिसे खरीदारी के समय रीडीम कराया जा सकता है। साथ ही BookMyShow के 500 रुपये कीमत वाले वाउचर का लाभ भी यहां उठाया जा सकता है। कार्निवल  ऑफर में वीवो 12 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमाई का ऑफर लाई है, जो सभी स्मार्टफोन मॉडल पर लागू होगा।

इसे भी पढ़ें: Google पर लगा डाटा चोरी का आरोप, यूजर्स के इन जानकारियों को रखता था सेव

वीवो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर केनी ज़ेंग ने बताया, ''वीवो की ओर से दिए जा रहे आकर्षक ऑफर निश्चित तौर पर ग्राहकों की शॉपिंग का मज़ा बढ़ा देंगे।''

Vivo V5 Plus के फीचर्स

Vivo V5 Plus की सबसे अहम ख़ासियत डुअल फ्रंट कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। बता दें कि वीवो वी5 प्लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा।

इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीवो वी5 प्लस की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इसकी बैटरी 3055 एमएएच की होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो वी5 प्लस में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस फ़ीचर मौज़ूद हैं। डाइमेंशन 152.8x74.00x7.26 मिलीमीटर है और वज़न 158.6 ग्राम। वीवो वी5 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो होम बटन भी है।
 
Vivo V5s के फीचर्स

Vivo V5s की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है और यह आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। मल्टी-टास्किंग के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, यानी आपको दूसरे सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा। वीवो का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा।

इसे भी पढ़ें: 128 जीबी स्टोरेज से लैस Huawei Honor 10 भारत में लॉन्च, Flipkart पर 5000 रु तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध

अब बात वीवो वी5एस के सबसे अहम फ़ीचर कैमरे की। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि वी5एस का सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। बेहतर सेल्फी के लिए फ्लैश भी दिया गया है और सॉफ्टवेयर के तौर पर फेस ब्यूटी 6.0 मौज़ूद है। सेल्फी कैमरे से यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं, इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और अल्ट्रा एचडी से लैस है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। वीवो वी5एस को पावर देने के लिए मौज़ूद है 3000 एमएएच की बैटरी।

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, ई-कंपास और जायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं। इसका डाइमेंशन 153.8x75.5x7.55 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम।

Web Title: Vivo Knockout Carnival Offers Discounts and Cashbacks on Vivo V5 Plus and V5s Smartphones 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे