YouTube Down: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब हुआ डाउन, परेशान यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत

By आजाद खान | Published: April 11, 2023 11:38 AM2023-04-11T11:38:29+5:302023-04-11T12:34:59+5:30

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, इस आउटेज के कारण यूट्यूब के यूजर्स को कोई भी कंटेंट देखने में काफी दिक्क्त हो रही है। ऐसे में यूजर्स ने इसकी शिकायत ट्विटर पर की है।

Video streaming platform YouTube down upset users complain on Twitter Downdetector | YouTube Down: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब हुआ डाउन, परेशान यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsवीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के डाउन होने की खबर सामने आई है। ऐसे में डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यह आउटेज मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे के बाद से ज्यादा देखा गया है।यह आउटेज क्यों हुआ था इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है और न ही इस पर अभी तक कंपनी के ओर से कोई बयान आया है।

Tech News: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) के डाउन होने के कारण यूजर्स को इसके वीडियो को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस तरीके से डाउन रहने वाले साइट व एप्स को ट्रैक करने वाली आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) ने बताया कि दुनिया भर के हजारों यूजर्स को यूट्यूब के कंटेंट को चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। 

कंपनी के तरह से अभी तक नहीं आया है कोई आधिकारिक बयान

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, यह आउटेज मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे के बाद से ज्यादा देखा गया है। ऐसे में यह आउटेज किस कारण हुआ था, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। साथ ही अभी तक यूट्यूब के ओर से भी इसे लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। आउटेज के कारण कंटेंट स्ट्रीमिंग नहीं कर पा रहे यूजर्स ने इसकी शिकायत ट्विटर पर की है। 

फरवरी में भी था यूट्यूब डाउन

आपको बता दें कि यूट्यूब इसी साल फरवरी में भी डाउन था और वह इस बार लंबे समय तक डाउन रहा था। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडेटेक्टर ने बताया था वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब 28 फरवरी को लंबे समय से डाउन था और इस दौरान आठ से 12 हजार लोगों ने यूट्यूब के डाउन होने की शिकायत की थी। 

डाउनडेटेक्टर के मुताबिक, इस आउटेज में 43 फीसदी ऐसे यूजर्स थे जिन्हें वीडियो चलाने में दिक्कत हो रही थी। वहीं 38 फीसदी ऐसे यूजर्स थे जिन्हें यह समस्या एप चलाते वक्त देखी थी। रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब के वेबसाइट पर भी यह समस्या देखी गई थी और 18 फीसदी लोगों ने इस परेशानी को रिपोर्ट किया था। 
 

Web Title: Video streaming platform YouTube down upset users complain on Twitter Downdetector

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे