अंजान चाइनीज प्रोफाइलों से सोशल मीडिया यूजर को भेजी जा रही दोस्ती की रिक्वेस्ट, ट्विटर समेत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर टारगेट से बढ़ी चिंता

By आजाद खान | Published: January 31, 2022 10:38 AM2022-01-31T10:38:04+5:302022-01-31T10:42:22+5:30

पिछले साल चीनी सरकार की नीतियों को बढ़ावा देने के आरोप में ट्विटर ने कुल 2048 अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था।

unknown Chinese profiles sent Friendship requests to social media users on Facebook Instagram Twitter concer raised | अंजान चाइनीज प्रोफाइलों से सोशल मीडिया यूजर को भेजी जा रही दोस्ती की रिक्वेस्ट, ट्विटर समेत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर टारगेट से बढ़ी चिंता

अंजान चाइनीज प्रोफाइलों से सोशल मीडिया यूजर को भेजी जा रही दोस्ती की रिक्वेस्ट, ट्विटर समेत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर टारगेट से बढ़ी चिंता

Highlightsचीनी प्रोफाइलों द्वारा कई सोशल मीडिया यूजर को संमपर्क करने का मामला सामने आया है। वे यूजर से संपर्क कर बातचीत को आगे बढ़ाना चाहते हैं। पिछले साल ट्विटर द्वारा हुई कार्रवाई के बाद यह मामले बढ़े हैं।

बीजिंग:सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि उन्हें अंजान चीनी प्रोफाइल से दोस्ती के रिक्वेस्ट आ रहे हैं। कई ऐसे ट्विटर यूजर ने यह शिकायत की है कि उनको चीनी प्रोफाइल से दोस्ती करने के लिए रिक्वेस्ट आ रहे हैं और उनसे बात-चीत करने की कोशिश की जा रही है। यह रिक्वेस्ट केवल ट्विटर तक ही सिमित नहीं है, बल्कि कई सोशल मीडिया यूजर ने यह भी कहा कि उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी टारगेट किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि यह घटनाएं दिसंबर में ट्विटर द्वारा की गई कार्रवाई के बाद ज्यादा बढ़ी है। 

क्या कहना है सोशल मीडिया यूजर का

सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि उन्हें ट्विटर के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर निशाना बनाया जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों से अंजान चीनी प्रोफाइल से उन्हें कई रिक्वेस्ट आ रहे हैं और यह संख्या हाल में ज्यादा हुई है। 

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि किन कारणों से अंजान चीनी प्रोफाइलों ने सोशल मीडिया यूजर को संपर्क किया है। लेकिन इस पर यूजर का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि यह चीन की कोई नई चाल है। 

ट्विटर द्वारा कार्रवाई के बाद बढ़े हैं मामले

पिछले साल दिसंबर में ट्विटर ने दो चीनी अकाउंट्स के नेटवर्क को हटा दिया था जो सरकार के नीतियों को प्रमोट कर रहे थे। यही नहीं कुल 2048 अकाउंट्स को भी ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया था जिन पर आरोप लग रहे थे कि वे झिंजियांग में उइगर आबादी के इलाज से संबंधित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नरेटिव को बढ़ावा दे रहे थे। 

दिसंबर में ही ट्विटर ने झिंजियांग क्षेत्रीय सरकार की ओर से समर्थित एक निजी कंपनी 'चांगयु कल्चर' से जुड़े 112 खातों के एक नेटवर्क को भी हटा दिया जिस पर सरकार समर्थन वाले पोस्ट को प्रोमोट करने का आरोप लग रह था। यही कारण है कि अब अलग-अलग सोशल मीडिया यूजर को नए रिक्वेस्ट आ रहे हैं और उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Web Title: unknown Chinese profiles sent Friendship requests to social media users on Facebook Instagram Twitter concer raised

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे