ट्विटर ने बुजुर्ग व्यक्ति पर हमले के संवेदनशील वीडियो क्लिप से जुड़े 50 ट्वीट रोके, भारत सरकार के कहने पर की कार्रवाई

By अभिषेक पारीक | Published: June 21, 2021 09:43 PM2021-06-21T21:43:17+5:302021-06-21T21:45:51+5:30

ट्विटर ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुसलमान पर कथित हमले की सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील वीडियो क्लिप से संबंधित 50 ट्वीट रोक दिए हैं।

Twitter stops 50 tweets related to sensitive video clip of attack on elderly man | ट्विटर ने बुजुर्ग व्यक्ति पर हमले के संवेदनशील वीडियो क्लिप से जुड़े 50 ट्वीट रोके, भारत सरकार के कहने पर की कार्रवाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsट्विटर ने बुजुर्ग पर हमले की संवेदनशील वीडियो क्लिप से संबंधित 50 ट्वीट रोक दिए हैं। लुमेन डाटाबेस के अनुसार इन ट्वीट पर कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार ने कहा था। ट्विटर ने कहा कि अकाउंट धारक को ईमेल के जरिये इस बारे में सूचित किया जाता है। 

ट्विटर ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुसलमान पर कथित हमले की सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील वीडियो क्लिप से संबंधित 50 ट्वीट रोक दिए हैं। लुमेन डाटाबेस पर सूचना के अनुसार, ट्विटर को 50 ट्वीट पर कार्रवाई करने के लिए भारत सरकार से 17 जून को कानूनी आग्रह मिला था। इन ट्वीट को रोक दिया गया है और इनकी विषय वस्तु का स्वतंत्र रूप से सत्यापन नहीं किया जा सका। 

लुमेन डाटाबेस पर सूचीबद्ध विभिन्न यूआरएल को क्लिक करने पर एक संदेश आता है जिसमें कहा जाता है कि ट्वीट को 'भारत में कानूनी मांग के जवाब में रोक दिया गया है।'

सूत्रों के अनुसार इन ट्वीट की विषवस्तु उक्त वीडियो क्लिप से संबंधित थी। संपर्क किए जाने पर ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमारी ‘कंट्री विदहेल्ड पॉलिसी’ में जैसा कि वर्णित है, किसी वैध कानूनी मांग के जवाब में या विषयवस्तु स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करती हो, तो खास विषयवस्तु तक पहुंच को रोकना आवश्यक हो सकता है।'

कार्रवाई विशेष क्षेत्राधिकार/देश तक सीमित

प्रवक्ता ने उल्लेख किया कि ट्वीट रोकने की कार्रवाई विशेष क्षेत्राधिकार/देश तक सीमित होती है, जहां विषयवस्तु अवैध मानी जाती है। अकाउंट धारक को इस संबंध में ई-मेल के जरिए सीधे सूचना भेजी जाती है, जिससे कि उपयोगकर्ता इस बारे में अवगत हो सके कि ट्विटर को खास एकाउंट से संबंधित कानूनी आदेश मिला है।

गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया है मामला

उल्लेखनीय है कि संबंधित वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर और छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वारी को नोटिस भेजकर मामले की जांच में शामिल होने को कहा है।

Web Title: Twitter stops 50 tweets related to sensitive video clip of attack on elderly man

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर