Elon Musk को सता रहा जान का खतरा, ट्वीट कर दी जानकारी, जताया 'संदिग्ध परिस्थितियों में मौत' का शक

By आजाद खान | Published: May 9, 2022 09:59 AM2022-05-09T09:59:18+5:302022-05-09T10:27:15+5:30

Elon Musk News: जानकारी के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर आदमी के लिए ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि उन्हें रूस से धमकियां मिल रही है।

Twitter new owner Elon Musk tweeted death under suspicious circumstances world richest man getting death threat from russia for ukraine help | Elon Musk को सता रहा जान का खतरा, ट्वीट कर दी जानकारी, जताया 'संदिग्ध परिस्थितियों में मौत' का शक

Elon Musk को सता रहा जान का खतरा, ट्वीट कर दी जानकारी, जताया 'संदिग्ध परिस्थितियों में मौत' का शक

Highlightsएलन मस्क ने अपने एक नए ट्वीट में 'संदिग्ध हालातों में मौत' की बात की है। मीडियो खबरों के मुताबिक, एलन मस्क को रूस से धमकी मिलने की अटकले सामने आ रही है। इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Elon Musk News: हाल ही ट्विटर को खरीदने के बाद फिर से चर्चा में घिरे दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने अपने एक नए ट्वीट में 'संदिग्ध हालातों में मौत' की बात की है। उनके इस ट्वीट का सीधा मतलब तो अभी तक नहीं निकल पाया है, लेकिन उनके ट्वीट के आधार पर ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि उन्हें यूक्रेन की मदद करने के लिए रूस से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि आप नहीं मरेंगे, दुनिया को आपके सुधार की जरूरत है। 

एलन मस्क ने क्या ट्वीट किया

एलन मस्क ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'अगर रहस्यमय परिस्थितियों में मेरी मौत होती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा।' उनके इस ट्वीट को सीधे तौर पर समझना मुश्किल है, ऐसे में उन्होंने Nice Knowin Ya गाने का जिक्र करते हुए 'संदिग्ध हालातों में मौत' की बात कही है। आपको बता दें कि मस्क को अपने मौत के बारे में तब बोलते हुए देखा गया है जब उन्होंने पिछले ही हफ्ते ट्विटर को खरीदा है। 

यूक्रेन की मदद के लिए मस्क को मिल रही है रूस से धमकी- मीडिया रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि एलन मस्क को यूक्रेन की मदद के लिए रूस से धमकी मिल रही है। दरअसल, सोमवार को एलन मस्क ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ऐसा लगता है कि यह एक रूसी अधिकारी से बातचीत का पोस्ट है। 

उस पोस्ट में अधिकारी द्वारा यह कहा जा रहा है कि वह यूक्रेन में फासीवादी ताकतों को सैन्य संचार उपकरणों के साथ आपूर्ति में शामिल है और इसके लिए एलन आपको एक वयस्क की तरह जवाबदेह ठहराया जाएगा। पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि उपकरण यूक्रेन में अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन द्वारा वितरित किए गए थे। ऐसे में यह अटकले लगाई जा रही है कि एलन मस्क को रूस और यूक्रेन के जंग में यूक्रेन की मदद करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। 
 

Web Title: Twitter new owner Elon Musk tweeted death under suspicious circumstances world richest man getting death threat from russia for ukraine help

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे