लाइव न्यूज़ :

आईटीआर फाइलिंग में बचे हैं सिर्फ दो दिन, अकाउंट का अगर भूल गए हैं पासवर्ड तो ऐसे करें रिकवर

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 29, 2019 07:17 IST

ITR File: आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है ऐसे में अगर आप अपने ITR अकाउंट का लॉगइन पासवर्ड भूल गए हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप ITR अकाउंट का पासवर्ड रिकवर या रीसेट कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31अगस्त हैई-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो 4 तरीकों से आप पासवर्ड को रिकवर या रीसेट कर सकते हैं

टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में अब सब कुछ मुमकिन हो चुका है। आप घर बैठे हर चीज आसानी से कर सकते हैं। आप लैपटॉप के जरिए बैंक पेमेंट हो चाहें किसी ऑफिस का काम या फिर किसी दूसरे काम को करना हो कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक ITR (इनकम टैक्स रिटर्न) फाइल नहीं किया है तो परेशान न हो। आप घर बैठे खुद ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी CA की भी जरुरत नहीं होगी।

हमें रोज आईटीआर फाइल नहीं करना होता जिसके कारण इसका पासवर्ड हम भूल जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने ई-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो 3 तरीकों से आप पासवर्ड को रिकवर या रीसेट कर सकते हैं।

ITR File

तो आइए जानते हैं क्या है वो पूरा तरीका....

सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं। https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/home

यहां Submit Returns / Online Returns / Forms ऑप्शन दिखाई देगा। इस  पर क्लिक करते ही आपके पास एक पेज ओपन होगा जिसमें नीचे की ओर आपको 'Forgot password' का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना यूजर आईडी यानी PAN कार्ड का नंबर और Captcha (कैप्चा) कोड को एंटर करना होगा।

अब Continue बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक ड्रॉप मेन्यू खुलेगा, जिसमें चार ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें से आप जो ऑप्शन चुनेंगे, उसके ज़रिए पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस... 

A- पहला तरीका

1- अकाउंट बनाते समय वेबसाइट टैक्स भरने वाले यूजर से दो सीक्रेट सवाल पूछती है, जो पासवर्ड भूल जाने पर काम आते हैं। पासवर्ड रीसेट करने के लिए आप इस ऑप्शन को चुन सकते हैं। सेलेक्ट करते ही आपको Continue पर जाना होगा।

2- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी जन्म तारीख और सवाल चुनना होगा। उस सीक्रेट सवाल का जवाब देकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपका जवाब सही होगा तो आपसे नया पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा।

ITR File

3-  अब नया पासवर्ड एंटर करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। स्क्रीन पर आपको पासवर्ड रीसेट हो जाने का मेसेज आ जाएगा।

B- दूसरा तरीका

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकिट के ज़रिए

1- इस ऑप्शन में आप अपने डिजिटल सिग्नेचर के जरिए पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं। पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही अपना DSC तैयार रखें। अब ड्रॉप मेन्यू से 'Upload DSC(अपलोड DSC)' का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

2- अब दोबारा ड्रॉप मेन्यू से आपको a)New DSC  और b) Registered DSC में से एक को सेलेक्ट करना होगा। अगर आप पहली बार डिजिटल सिग्नेचर ऑप्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो NEW DSC ऑप्शन को चुनें। वहीं, अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो (b) ऑप्शन को चुनें।

3- इसके बाद डीएससी की फाइल को अपलोड करें और Validate पर क्लिक करें। आपको नया पासवर्ड एंटर कर कंफर्म करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर पासवर्ड रीसेट हो जाने का मेसेज आ जाएगा।

C- तीसरा तरीका

आधार OTP से भी रिकवर कर सकते हैं पासवर्ड 

1- आधार ओटीपी के जरिए आप दो तरीकों से पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए और आपके आधार और पैन पहले से ही लिंक होने चाहिए।

2- इस तरीके के इस्तेमाल के लिए ड्रॉप मेन्यू में जाकर 'Using Aadhaar OTP' सेलेक्ट करना होगा। अपना आधार नंबर डालें और Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

3- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर SMS आएगा। मैसेज बॉक्स OTP फिल करें और Validate पर क्लिक करें। वैलिडेशन होते ही आपसे नया पासवर्ड मांगा जाएगा, जिसे Confirm करना होगा। नया पासवर्ड सबमिट करने के बाद आप ई-फाइलिंग वेबसाइट पर अपना आईटीआर अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं।

टॅग्स :इनकम टैक्स रिटर्नटिप्स एंड ट्रिक्स
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारITR Refund: आईटीआर रिफंड में क्यों हो रही देरी? CBDT चेयरमैन ने बताया कारण, जानें कब मिलेगा यह आपको

कारोबारइनकम टैक्स के नए नियम 2026 में होंगे लागू, जनवरी में आया नया फॉर्म, सीबीडीटी का ऐलान

कारोबारIncome Tax: टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी! ITR फाइल करने के बाद गलतियों के लिए नहीं मिलेगा नोटिस, गलती जल्द होगी ठीक

कारोबार31 दिसंबर से पहले नहीं किया ये काम! तो नहीं आएगी ITR रिफंड और सैलरी, जानें यहां

कारोबारITR Deadline Extended: टैक्सपेयर्स को राहत, CBDT ने बढ़ाई आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन, जानें यहां

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया