टिकटॉक ने ऑनलाइन सुरक्षा के लिए आईआईएमसी से की साझेदारी

By भाषा | Published: August 26, 2019 05:00 PM2019-08-26T17:00:56+5:302019-08-26T17:00:56+5:30

TikTok App partners with IIMC to promote online safety, Latest Tech News in Hindi | टिकटॉक ने ऑनलाइन सुरक्षा के लिए आईआईएमसी से की साझेदारी

टिकटॉक ने ऑनलाइन सुरक्षा के लिए आईआईएमसी से की साझेदारी

Highlightsटिकटॉक और आईआईएमसी 26 सितंबर से लेकर अगले दो माह तक कार्यशालाओं का आयोजन करेंगेआईआईएमसी के छह क्षेत्रीय परिसरों में इन कार्यशालाओं को आयोजित किया जाएगा

चीन के वीडियो मंच टिकटॉक ने नवोदित मीडिया पेशेवरों को सोशल मीडिया के प्रसार के कारण उद्योग द्वारा पेश की जा रही चुनौतियों को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के साथ करार किया है।

एक बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के तहत टिकटॉक और आईआईएमसी 26 सितंबर से लेकर अगले दो माह तक कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे। आईआईएमसी के छह क्षेत्रीय परिसरों में इन कार्यशालाओं को आयोजित किया जाएगा।

इन कार्यशालाओं का क्रियान्वयन सामाजिक मुद्दों से जुड़े ऑनलाइन मंच यूथ की आवाज द्वारा किया जाएगा। कार्यशालाएं एक पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी। इन पाठ्यक्रमों में न्यू मीडिया, इंटरनेट आधारित कंपनियों और शैक्षणिक संस्थाओं की प्रमुख शख्सियतों की अंतर्दृष्टि को शामिल किया जाएगा।

Web Title: TikTok App partners with IIMC to promote online safety, Latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे