अपने खर्चों को रखना है कंट्रोल तो ये 5 बेस्ट ऐप्स करेंगे आपकी मदद

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 25, 2019 06:42 AM2019-05-25T06:42:49+5:302019-05-25T06:42:49+5:30

ऑनलाइन कुछ ऐसी ऐप्स उपलब्ध हैं जो आपके मनी मैनेजमेंट से जुड़े ज्यादातर कामों को आसानी से पूरा कर सकती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये ऐप्स आपके खर्च को कंट्रोल करती है और बेहतर निवेश की सलाह भी देती हैं। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसी ही एंड्रॉयड बजट ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

The 5 Best budget apps to Help your finances in Order | अपने खर्चों को रखना है कंट्रोल तो ये 5 बेस्ट ऐप्स करेंगे आपकी मदद

5 Best budget apps to Help your finances

ज्यादातर लोगों में बचत की आदत नहीं होती है या यूं कहें कि वो बचत नहीं कर पातें। ऐसे में उनका मासिक बजट अक्सर बिगड़ जाता है। हालांकि आमदनी को हिसाब से बजट बनाकर खर्चा करना मुश्किल भी नहीं है। अगर आप को भी बजट बनाने में मुश्किल होती है तो बाजार में उपलब्ध कुछ ऐप्स आपकी मदद कर सकती हैं।

ऑनलाइन कुछ ऐसी ऐप्स उपलब्ध हैं जो आपके मनी मैनेजमेंट से जुड़े ज्यादातर कामों को आसानी से पूरा कर सकती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये ऐप्स आपके खर्च को कंट्रोल करती है और बेहतर निवेश की सलाह भी देती हैं। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसी ही एंड्रॉयड बजट ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mint
कीमत: फ्री

इंट्यूट की ओर से डेवलप की गई मिंट ऐप मनी मैनेजमेंट में आपकी मदद करती है। इसके अलावा, आप इस ऐप की मदद से अपना बजट बनाने, आपके खर्च पर नजर रखने और पैसे का बेहतर तरीके से उपयोग करने के तरीके जान सकते हैं। आप इस ऐप से अपने सभी बैंक और क्रेडिट कार्ड अकाउंट्स के साथ महीने के बिल को भी जोड़ सकते हैं। इस तरह आपकी सभी फाइनेंशियल एक्टिविटीज पर यह ऐप नजर रखती है।

5 Best budget apps to Help your finances
5 Best budget apps to Help your finances

Goodbudget
कीमत: फ्री

बजट ऐप के मामले में यूजर्स के बीच गुडबजट ऐप काफी पॉपुलर है। आप इस एप का इस्तेमाल अपने एंड्रॉयड, वेब और iOS किसी पर भी कर सकते हैं। यह ऐप आपके खर्च और इनकम दोनों की जानकारी रखती है जिससे आप अपने बजट को मेंटेन रख सकते हैं।

Moneymanager
कीमत: फ्री

इस ऐप का विजुअल एक्स पीरिएंस काफी अच्छा और आसान है। इसकी मदद से आप अपने खर्च हुए पैसे का ट्रैक रख सकते हैं। ऐप का फ्री और पेड दोनों वर्जन ऑनलाइन उपलब्ध है। हालांकि, इसके नॉर्मल फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आप इसके फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Monefy
कीमत: फ्री

यह ऐप फ्री में उपलब्ध सबसे आसान पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट एप्सन में एक है। इस ऐप में नए डाटा आसानी और तेजी से डाले जा सकते हैं। यह ऐप फ्री और पेड दोनों में उपलब्ध है। हालांकि आप इसके फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Sheets
कीमत: फ्री

गूगल शीट की मदद से आप अपने इनकम, खर्च और दूसरे डाटा की जानकारी रख सकते हैं। आप इसके जरिए अपने महीने के खर्च को ट्रैक कर सकते हैं। यह एक फ्री ऐप है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Web Title: The 5 Best budget apps to Help your finances in Order

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे