सबसे कम कीमत में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला Tecno Phantom 9 लॉन्च, 128 जीबी स्टोरेज से लैस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 11, 2019 13:51 IST2019-07-11T13:51:39+5:302019-07-11T13:51:39+5:30
Tecno Phantom 9: सबसे खास बात यह है कि नया टेक्नो फैंटम 9 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला अब तक का सबसे सस्ता फोन है।

Tecno Phantom 9 Launched in India
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Tecno ने अपने Phantom 9 को लॉन्च कर दिया है। टेक्नो फैंटन 9 स्मार्टपोन ट्रिपल रियर कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नो ने फैंटम 9 की बिक्री के लिए Flipkart से पार्टनरशिप की है।
सबसे खास बात यह है कि नया टेक्नो फैंटम 9 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला अब तक का सबसे सस्ता फोन है। इसकी बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। जानें, फोन की सारी खूबियां, कीमत और उपलब्धता के बारे में...
Phantom 9 की भारत में कीमत
भारतीय बाजार में टेक्नो फैंटम 9 की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। Tecno Phantom 9 की बिक्री 17 जुलाई को की जाएगी। वहीं, कलर वेरिएंट की बात करें तो इसे एक ही कलर लैपलैंड ऑरोरा में उपलब्ध कराया जाएगा।
पिछले स्मार्टफोन की तरह कंपनी ने नए फोन के लिए भी अपना 111 ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ग्राहकों को 6 महीने के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी, 100 दिनों का फ्री रिप्लेसमेंट और 1 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी दी जाएगी।
Tecno Phantom 9 के स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो फैंटम 9 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है। एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड HiOS 5.0 पर चलने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।
सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का टेरिटरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का एआई कैमरा सेंसर मौजूद है।
टेक्नो फैंटम 9 फोन में AI कैम, एचडीआर, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी, एआर मोड, ऐनिमोजी, वाइड सेल्फी, बोकेह, पनोरमा और गूगल लेंस जैसे इमेजिंग फीचर्स प्रीलोडेड हैं। फ्रंट फेसिंग सेंसर के जरिए यह फोन एआई फेस अनलॉक फीचर भी सपॉर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 mm हेडफोन जैसे जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।


