हेल्दी खाना चुनने में आपकी मदद कर सकता है स्मार्टफोन ऐप

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 2, 2018 01:44 PM2018-07-02T13:44:25+5:302018-07-02T13:44:25+5:30

ऐप की मदद से मोबाइल फोन के स्क्रीन पर टच कर उपभोक्ता आहार का बारकोड स्कैन कर इसके पोषण स्तर का बहुत कम समय में पता लगा सकते हैं और सेहतमंद आहार के विकल्प की पहचान कर सकते हैं।

smartphone App can help you choose a healthy food | हेल्दी खाना चुनने में आपकी मदद कर सकता है स्मार्टफोन ऐप

हेल्दी खाना चुनने में आपकी मदद कर सकता है स्मार्टफोन ऐप

नई दिल्ली, 2 जुलाई: वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ऐप विकसित किया है जो किराना दुकानों में खरीदारी के समय आपको स्वस्थ आहार के विकल्प चुनने में मदद कर सकता है। अमेरिका की नार्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी और ऑस्ट्रेलिया के द जार्ज इस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने ‘‘ द फूड स्विच ऐप ’’ विकसित किया है।

यह ऐप वास्तविक समय में अपने 268,000- उत्पाद के डेटाबेस को अपडेट करता है और उसका इस्तेमाल करने वालों को जानकारी मुहैया कराता है। इस ऐप की मदद से मोबाइल फोन के स्क्रीन पर टच कर उपभोक्ता आहार का बारकोड स्कैन कर इसके पोषण स्तर का बहुत कम समय में पता लगा सकते हैं और सेहतमंद आहार के विकल्प की पहचान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आपका Android फोन बन जाएगा iPhone, बस करना होगा ये काम

ऐप में यातायात सिग्नल की तरह लाल, पीले और हरे रंग की रोशनी है। यदि किसी भोज्य पदार्थ में कुछ स्टार अथवा कई लाल रोशनी दिखती है तो इसका मतलब यह हुआ कि इसमें वसा, चीनी और नमक की भारी मात्रा विद्यमान है। यदि कोई उपयोगकर्ता बारकोड स्कैन करता है और डाटाबेस में वह भोज्यपदार्थ उपलब्ध नहीं है तो एप उपयोगकर्ता को पैकेजिंग, इसके पोषण तथ्यों और घटक सूची की तस्वीर उपलब्ध करने के लिए संकेत देता है ताकि एप की टीम इसे डेटाबेस में जोड़ सके।

ये भी पढ़ें: अपने पुराने स्मार्टफोन को बनाएं सिक्योरिटी कैमरा, करना होगा बस ये काम

अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर मार्क हफमैन कहत हैं कि इस प्रकार की क्राउडसोर्सिंग (विभिन्न स्रोतों प्राप्त जानकारी)एप की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि निर्माता अक्सर उत्पादों को अपडेट करते रहते हैं जिसे इस एप के द्वारा ट्रैस किया जा सकता है। ऐप के भीतर एक साल्टस्विच फ़िल्टर उपयोगकर्ताओं को कम नमक वाले खाद्य पदार्थों के लिए मार्गदर्शन कर सकता है। वहीं, उपयोगकर्ताओं को  एप के 268,000-उत्पाद डेटाबेस को अपडेट करने के लिए नए और बदलते खाद्य पदार्थों पर जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

Web Title: smartphone App can help you choose a healthy food

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे