iKall ने लॉन्च किया सबसे सस्ता मोबाइल फोन, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 20, 2018 19:11 IST2018-01-20T18:47:05+5:302018-01-20T19:11:07+5:30
यह अब तक का सबसे सस्ता मोबाइल है। इसकी कीमत दूसरे मोबाइल फोन के मुकाबले सबसे कम है।

iKall ने लॉन्च किया सबसे सस्ता मोबाइल फोन, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
सबसे सस्ता फोन पेश करने की होड़ मोबाइल कंपनियों में मची हुई है। सस्ते फोन की अगर बात करें तो सबसे पहले जो नाम दिमाग में आता है वो है 'फ्रीडम251 फोन' की। हालांकि यह फोन यूजर्स तक नहीं पहुंच पाया। इसी के तहत एक और कंपनी ने सबसे कम कीमत में अपना मोबाइल फोन लॉन्च किया है।
यूके की मोबाइल निर्माता कंपनी iKall ने सबसे सस्ता फीचर फोन iKall K71 पेश किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 249 रुपये रखी है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे सस्ता मोबाइल है जिसकी कीमत दूसरे मोबाइल फोन के मुकाबले सबसे कम है।
इस सेल में सिर्फ 49 रुपये में मिल रहे हैं कई गैजेट्स, नहीं देना होगा डिलिवरी चार्ज
इस फीचर फोन के फीचर्स पर अगर गौर करें तो आईकॉल K71 में सिंगल सिम सपोर्ट दिया गया है, जिसमें 800 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इस फोन में 1.4 इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले और एफएम रेडियो, टॉर्च जैसे अन्य फीचर शामिल हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक यह फोन 4 घंटे का टॉकटाइम और 24 घंटे स्टैंडबाय टाइम देती है।
दूसरे फीचर्स की बात करें, तो आईकॉल के इस फोन में 32MB रैम दी गई है। वहीं, फोन में स्टोरेज के लिए 64MB इंटरनल मैमोरी है। ये फोन एफएम, रेडियो, टॉर्च और कैलकुलेटर जैसे अन्य फीचर के साथ आता है। सिंगल सिम वाला यह फोन सिर्फ 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है। आईकॉल कंपनी इस फोन के साथ में 1 साल की वारंटी दे रही है।
Flipkart The Republic Day सेल: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर
इस फोन को खरीदने के लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर जाना होगा, जहां यह फोन 249 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ध्यान रहे कि आईकॉल K71 की 249 रुपये कीमत सिर्फ सीमित समय के लिए है। कंपनी ने एक बयान में यह भी कहा है कि आईकॉल K71 भारत के टियर 3 और टियर 4 शहरों में रहने वाले यूजर को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है।