Samsung ला रही है 64MP कैमरा वाला फोन, अगले महीने हो सकता है लॉन्च
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 5, 2019 17:14 IST2019-08-05T17:14:01+5:302019-08-05T17:14:01+5:30
Redmi और Realme दोनों कंपनियों ने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोने के आने की पुष्टि कर दी है। वहीं, साउथ कोरियन कंपनी Samsung भी इस लीग में शामिल होने को तैयार है। मिल रही है जानकारी के मुताबिक सैमसंग अपने पॉपुलर A सीरीज का अगला स्मार्टफोन जल्द पेश कर सकता है।

Samsung tipped to launch New Galaxy A series
स्मार्टफोन बाजार में कंपनियां हर रोज कोई न कोई नए फीचर को पेश कर रही हैं। इसी के साथ ही बाजार में अब मिडरेंज डिवाइस में भी 48 मेगापिक्सल तक के कैमरे आने लगे हैं। वहीं, बाजार में अब नया ट्रेंड शुरू होने वाला है जिसमें स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा आने वाला है।
जहां Redmi और Realme दोनों कंपनियों ने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोने के आने की पुष्टि कर दी है। वहीं, साउथ कोरियन कंपनी Samsung भी इस लीग में शामिल होने को तैयार है। मिल रही है जानकारी के मुताबिक सैमसंग अपने पॉपुलर A सीरीज का अगला स्मार्टफोन जल्द पेश कर सकता है।
इसी के साथ ही ऐसी खबर है कि सैमसंग अपने नए फोन में 64 मेगापिक्सल वाला कैमरा पेश कर सकती है। कंपनी अपने ओकिनावा ने ई-स्कूटरों की कीमत 8,600 रुपये तक घटाई
सैमसंग के पास पहले से ही ISOCELL Bright GW1 एक्सेस है। कंपनी के पास खुद का 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है जिसे इस साल मई में उतारा गया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग का पहला ऐसा फोन होगा जो इस सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
टिप्स्टर Ice Universe का दावा है कि सैमसंग सितंबर या अक्टूबर में एक नए गैलेक्सी ए-सीरीज फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। टिप्स्टर के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि सैमसंग अपने 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी का यह फोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है। वहीं सैमसंग ने भी 64 मेगापिक्सल A सीरीज के फोन को लॉन्च करने की योजना को फिर से शुरू किया है।
इससे पहले मई में एक खबर आई थी कि Galaxy A70S कंपनी का पहला फोन होगा जो 64 मेगापिक्सल कैमरा से लैस हो सकता है। कंपनी का Galaxy A70 का छोटा अपग्रेड हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी ए70एस।
Samsung ने अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों Realme और Redmi को देखते हुए इस स्मार्टफोन पर खासा काम कर रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भारत में 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा स्मार्टफोन टेक की झलक अगले हफ्ते देगी। इवेंट 8 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होगा। शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी भी अपने 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन को जल्द चीन में लॉन्च कर सकती है लेकिन फिलहाल तारीख के बारे में सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।

