Samsung ला रही है 64MP कैमरा वाला फोन, अगले महीने हो सकता है लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 5, 2019 17:14 IST2019-08-05T17:14:01+5:302019-08-05T17:14:01+5:30

Redmi और Realme दोनों कंपनियों ने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोने के आने की पुष्टि कर दी है। वहीं, साउथ कोरियन कंपनी Samsung भी इस लीग में शामिल होने को तैयार है। मिल रही है जानकारी के मुताबिक सैमसंग अपने पॉपुलर A सीरीज का अगला स्मार्टफोन जल्द पेश कर सकता है।

Samsung tipped to launch New Galaxy A series with 64 MP camera in September, Latest Tech News in Hindi | Samsung ला रही है 64MP कैमरा वाला फोन, अगले महीने हो सकता है लॉन्च

Samsung tipped to launch New Galaxy A series

Highlightsसैमसंग अपने पॉपुलर A सीरीज का अगला स्मार्टफोन जल्द पेश कर सकता हैGalaxy A70S का कैमरा हार्डवेयर हो सकता है अपग्रेडRedmi और Realme दोनों कंपनियों ने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोने के आने की पुष्टि कर दी है

स्मार्टफोन बाजार में कंपनियां हर रोज कोई न कोई नए फीचर को पेश कर रही हैं। इसी के साथ ही बाजार में अब मिडरेंज डिवाइस में भी 48 मेगापिक्सल तक के कैमरे आने लगे हैं। वहीं, बाजार में अब नया ट्रेंड शुरू होने वाला है जिसमें स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा आने वाला है।

जहां Redmi और Realme दोनों कंपनियों ने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोने के आने की पुष्टि कर दी है। वहीं, साउथ कोरियन कंपनी Samsung भी इस लीग में शामिल होने को तैयार है। मिल रही है जानकारी के मुताबिक सैमसंग अपने पॉपुलर A सीरीज का अगला स्मार्टफोन जल्द पेश कर सकता है।

Samsung
Samsung

इसी के साथ ही ऐसी खबर है कि सैमसंग अपने नए फोन में 64 मेगापिक्सल वाला कैमरा पेश कर सकती है। कंपनी अपने ओकिनावा ने ई-स्कूटरों की कीमत 8,600 रुपये तक घटाई

सैमसंग के पास पहले से ही ISOCELL Bright GW1 एक्सेस है। कंपनी के पास खुद का 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है जिसे इस साल मई में उतारा गया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग का पहला ऐसा फोन होगा जो इस सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

टिप्स्टर Ice Universe का दावा है कि सैमसंग सितंबर या अक्टूबर में एक नए गैलेक्सी ए-सीरीज फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। टिप्स्टर के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि सैमसंग अपने 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी का यह फोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है। वहीं सैमसंग ने भी 64 मेगापिक्सल A सीरीज के फोन को लॉन्च करने की योजना को फिर से शुरू किया है।

इससे पहले मई में एक खबर आई थी कि  Galaxy A70S कंपनी का पहला फोन होगा जो 64 मेगापिक्सल कैमरा से लैस हो सकता है। कंपनी का Galaxy A70 का छोटा अपग्रेड हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी ए70एस।

Samsung ने अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों Realme और Redmi को देखते हुए इस स्मार्टफोन पर खासा काम कर रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भारत में 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा स्मार्टफोन टेक की झलक अगले हफ्ते देगी। इवेंट 8 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होगा। शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी भी अपने 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन को जल्द चीन में लॉन्च कर सकती है लेकिन फिलहाल तारीख के बारे में सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।

Web Title: Samsung tipped to launch New Galaxy A series with 64 MP camera in September, Latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे