लाइव न्यूज़ :

Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ की भारत में बिक्री हुई शुरू, जानें ऑफर्स में क्या है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 16, 2018 15:49 IST

आज इन स्मार्टफोन्स की पहली सेल थी। इस सेल में गैलेक्सी S9 प्लस कुछ ही समय के भीतर 'सोल्ड आउट' हो गया।

Open in App
ठळक मुद्देगैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस की भारत में बिक्री शुरू हुईई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप से खरीदे जा सकते हैं फोन

नई दिल्ली, 16 मार्च। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्ल की बिक्री भारत में आज से शुरू हो चुकी है। इन स्मार्टफोन को पहली बार सेल के लिए फ्लिपकार्ट में उपलब्ध कराया गया था। इसी के साथ ही, सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस को सैमसंग शॉप में भी बेचा जा रहा था। वहीं, रिटेल आउटलेट पर भी दोनों हैंडसेट उपलब्ध करवाए गए थे। बता दें कि आज इन स्मार्टफोन्स की पहली सेल थी। इस सेल में गैलेक्सी S9 प्लस कुछ ही समय के भीतर 'सोल्ड आउट' हो गया। 

याद हो कि सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस को बार्सिलोना में आयोजित MWC 2018 में लॉन्च किया था।

Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ की भारत में कीमत और ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी S9 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 57,900 रुपये रखी गई है। जबकि 256GB जीबी वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S9+ की कीमत की बात करें तो इसके 64 जीबी मॉडल की कीमत 64,900 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी S9+ के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि फोन के 128 जीबी वेरिएंट को भारतीय बाजार में नहीं बेचा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi दे रही आपके पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन, जानें क्या है प्रोसेस

इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर लॉन्च ऑफर भी दिया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर को गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ की खरीदारी करने पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, पेटीएम मॉल ऐप से खरीदारी पर भी कैशबैक ऑफर दिया जाएगा।

Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ का डिजाइन

सैमसंग ने अपने दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ पेश किया है। गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस में बड़ी इनफिनिटी कर्व डिस्‍प्‍ले दिया गया है। वहीं फोन के डिजाइन पर नज़र डालें तो इसमें मेटल बॉडी दी गई है। हालांकि फोन का फ्रंट और बैक लुक काफी ग्‍लॉसी दिखता है। ऐसा ही लुक हमें सैमसंग के पिछले डिवाइस गैलेक्‍सी S8 में भी देखने को मिला था। लेकिन जैसा की हमने बताया इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं उनमें से एक हैं फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह जिसे बदलकर सेकेंडरी कैमरे के नीचे कर दिया गया है। दूसरे बदलाव की ओर नजर डालें तो इसमें स्‍टीरियो स्‍पीकर दिए गए हैं, जिनमें डॉल्‍बी एटमॉस और 360 डिग्री स्‍टीरियो साउंड सपोर्ट मिलेगा।

Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ का कैमरा खासियत

सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ की सबसे अहम खासियत ड्यूल अपर्चर सेटअप वाले प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर हैं। यह सेंसर पर्याप्त रोशनी में एफ/2.4 अपर्चर पर शूट करने में सक्षम है। वहीं, कम रोशनी में यह अपने आप एफ/1.5 अपर्चर पर काम करने लगेगा। सैमसंग का दावा है कि इस परस्थिति में गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ के सेंसर 28 प्रतिशत ज़्यादा लाइट कैपचर करता है।

नए कैमरे की दूसरी खासियत सुपर स्लो मोशन मोड है जो सोनी के हालिया फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसा काम करता है। यह फोन 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा। आप चाहें तो इस फुटेज को जिफ के तौर पर एक्सपोर्ट कर सकते हैं या अपने फोन पर एनिमिटेड वॉलपेपर बना सकते हैं।

ऐप्पल के एनिमोजी के जवाब में सैमसंग ने इस बार एआर ईमोजी पेश किया है। लेकिन यह फीचर बहुत अलग है। सैमसंग का एआर ईमोजी एक तरह से वर्चुअल अवतार है। इसकी मदद से आप अपनी 3डी तस्वीर खींच पाएंगे और उससे कस्टमाइज़्ड इमोजी बना पाएंगे। आपको 18 अलग एक्सप्रेशन मिलेंगे। इस बार कैमरा ऐप में बिक्सबी विज़न आया है। अब आपको लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी। फ्रेम में मौज़ूद बिल्डिंग या जगह की पहचान हो जाएगी। लेकिन यह फीचर चुनिंदा क्षेत्रों के लिए ही होगा।

Galaxy S9 और Galaxy S9 प्लस दिखने में अपने पुराने वेरिएंट जैसे ही हैं। लेकिन कुछ अहम बदलाव भी किए गए हैं। इनमें से सबसे अहम है, फिंगरप्रिंट सेंसर की नई जगह। एस8 और एस8 प्लस में यह सेंसर पिछले हिस्से पर कैमरा मॉड्यूल के बगल में था। लेकिन लेटेस्ट सैमसंग फ्लैगशिप फोन में यह कैमरे के नीचे आ गया है।

सैमसंग का कहना है कि उसने टॉप के साथ निचले हिस्से पर बेज़ल को और पतला कर दिया है। डिस्प्ले के ऊपर आइरिस स्कैनर पूरी तरह से छिप जाता है। स्क्रीन को और डार्क कर दिया गया है, ताकि उसके और बॉडी के बीच अंतर कम रहे। अब आइरिस स्कैनर और फेस रिकग्निशन जुगलबंदी में काम करेंगे। इसका मतलब है कि अब ऑथेंटिकेशन में दिक्कत नहीं होगी।

Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी S9 परिवार के दोनों फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं। स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट होंगे- 64, 128 और 256 जीबी। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो का अनुभव मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं।

इसे भी पढ़ें: शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में की बड़ी कटौती, जानें क्या है नई कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन में सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। इसकी मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।

टॅग्स :सैमसंग गैलेक्सीफ्लिपकार्ट
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारत्योहारी मांग 23-25 ​​प्रतिशत तक बढ़ी, अमेजन ने कहा-2 दिन में 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारफ्लिपकार्ट भारत में 2.2 लाख से ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा करेगा, महिलाओं और LGBTQIA+ एसोसिएट्स की भर्ती में वृद्धि

कारोबारग्राहकों को सीधे ऋण देने का रास्ता साफ?, ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट को एनबीएफसी लाइसेंस

कारोबारAditya Birla exits Flipkart News: 587.71 करोड़ रुपये में डील, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल से बाहर फ्लिपकार्ट

कारोबारअमेजन और फ्लिपकार्ट के वेंडरों पर कार्रवाई, ईडी ने 16 ठिकानों पर की छापेमारी

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया