भारत में Samsung Galaxy J4 के लॉन्च होने की खबर, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 1, 2018 11:33 AM2018-06-01T11:33:38+5:302018-06-01T11:33:38+5:30

मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने गुरुवार को ट्विटर पर ट्वीट कर सैमसंग गैलेक्सी जे4 के भारत में उपलब्ध होने की जानकारी दी है। रिटेल बॉक्स के मुताबिक, फोन को 'मेक फॉर इंडिया' के तहत बनाया गया है।

Samsung Galaxy J4 reportedly launched in India With 5.5-Inch Display And 3000mAh Battery | भारत में Samsung Galaxy J4 के लॉन्च होने की खबर, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

भारत में Samsung Galaxy J4 के लॉन्च होने की खबर, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Highlightsसैमसंग गैलेक्सी जे4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हैगैलेक्सी जे4 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये

नई दिल्ली, 1 जून:  साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy J4 को चुपचाप लॉन्च कर दिया है। मुंबई के जाने-माने मोबाइल रिटेलर  महेश टेलिकॉम की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी जे4 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की वेरिएंट की कीमत भारत में 9,990 रुपये रखी गई है। फोन के खासियत की अगर बात करें तो गैलेक्सी J4 स्मार्टफोन में सुपर AMOLED डिसप्ले और क्वाडकोर प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने गैलेक्सी जे4 को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। अभी तक इसके 3 जीबी रैम की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने गुरुवार को ट्विटर पर ट्वीट कर सैमसंग गैलेक्सी जे4 के भारत में उपलब्ध होने की जानकारी दी है। रिटेल बॉक्स के मुताबिक, फोन को 'मेक फॉर इंडिया' के तहत बनाया गया है। इस फोन में दिए सभी स्पेसिफिकेशंस पिछले हफ्ते पाकिस्तान और यूक्रेन में देखे गए वेरियंट वाले ही हैं। हालांकि, अभी सैमसंग ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें: Realme 1 आज एक बार फिर हो सकता है आपका, Jio देगा 4,850 रुपये का कैशबैक

Samsung Galaxy J4 के स्पेसिफिकेशंस 

सैमसंग गैलेक्सी जे4 में 5.5 इंच एचडी (720x1280 pixels) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। फोन में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।  स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे4 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 151.7x77.2x8.1 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है।

इसे भी पढ़ें: 269 घंटे के स्टैंडबाय टाइम देने वाला Xiaomi Mi 8 SE लॉन्च, स्नैपड्रेगन 710 और AI ड्यूल कैमरे से लैस

इससे पहले सैमसंग ने भारत में इसी महीने गैलेक्सी जे6, गैलेक्सी जे8, गैलेक्सी ए6 और गैलेक्सी ए6+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। इन सभी स्मार्टफोन्स में कंपनी की सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जबकि गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी ए6+ में फुल एचडी+ स्क्रीन और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है।

Web Title: Samsung Galaxy J4 reportedly launched in India With 5.5-Inch Display And 3000mAh Battery

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे