ड्यूल फ्रंट कैमरे और 6GB रैम से लैस Samsung Galaxy A8+ (2018) भारत में हुआ लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 10, 2018 06:37 PM2018-01-10T18:37:50+5:302018-01-10T19:14:07+5:30

सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया है।

Samsung galaxy a8 plus launched with 6gb ram and dual front camera | ड्यूल फ्रंट कैमरे और 6GB रैम से लैस Samsung Galaxy A8+ (2018) भारत में हुआ लॉन्च

samsung

Highlightsगैलेक्सी A8+ (2018) में 6 इंच का फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैड्यूल फ्रंट कैमरे वाले सैमसंग के इस फोन की कीमत 32,990 रुपये है

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A8+ (2018) को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च किया था।

इस स्मार्टफोन के खासियत की अगर बात करें तो यह फोन इनफिनिटी डिस्प्ले वाले डिजाइन, वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट बॉडी और 6 जीबी रैम से लैस है।

Samsung Galaxy A8+ (2018) के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A8+ (2018) में 6 इंच का फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इनफिनिटी डिस्प्ले पैनल के ऊपर सुरक्षा के लिए एक कर्व्ड ग्लास है जैसा कि हमें गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ में देखने को मिला था। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर चिप है। अंतरराष्ट्रीय मार्किट में गैलेक्सी A8+ (2018) को दो रैम वेरिएंट 4 जीबी और 6 जीबी में पेश किया गया है लेकिन भारत में इसके सिर्फ 6 जीबी रैम वेरिएंट को ही लॉन्च किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी A8+ (2018) का फ्रंट कैमरा है खास

सैमसंग का यह नया डिवाइस ड्यूल फ्रंट कैमरे के साथ पेश किया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस और अपर्चर एफ/1 के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। दोनों सेंसर की मदद से यूजर अपनी पसंद के मुताबिक सेल्फी लेने के दौरान बोकेह इफेक्ट क्रिएट कर बैकग्राउंड को धुंधला कर सकते हैं या फिर फोकस किए गए फोरग्राउंड के साथ एक स्पष्ट बैकग्राउंड वाली तस्वीर ले सकते हैं।

इसके अलावा, फोन में पहले से एक लाइव फोकस फीचर दिया गया है जिससे यूजर सेल्फ पोर्ट्रेट मोड लेने के बाद भी बोकेह इफेक्ट एडजस्ट कर सकते हैं। ड्यूल कैमरा सेटअप के अलावा, स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.7 लेंस के साथ एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। रियर कैमरा सेंसर वीडियो डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है और इसमें एक हाइपरलैप्स और फूड मोड जैसे कई फीचर्स हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A8+ (2018) में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा, गैलेक्सी A8+ (2018) में एक 3500 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर चलता है।

Web Title: Samsung galaxy a8 plus launched with 6gb ram and dual front camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे