108MP कैमरे के बाद Samsung  ला रहा है 144MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, ये होगी खासियत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 18, 2019 10:54 AM2019-12-18T10:54:35+5:302019-12-18T10:54:35+5:30

स्मार्टफोन बाजार में 48 मेगापिक्सल से लेकर 64 मेगापिक्सल और फिर 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तक के स्मार्टफोन देखे गए हैं। लेकिन अब जाने माने साउथ कोरियन कंपनी Samsung 144 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रही है।

Samsung 144MP camera sensor based on 14nm process tipped to be in the works | 108MP कैमरे के बाद Samsung  ला रहा है 144MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, ये होगी खासियत

108MP कैमरे के बाद Samsung  ला रहा है 144MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, ये होगी खासियत

Highlightsआइस यूनिवर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सैमसंग 144 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रहा हैसैमसंग अपने इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए FinFET तकनीक का इस्तेमाल करेगा

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए डिवाइस में कई तरह के नए-नए फीचर्स को शामिल कर रही है। अभी तक स्मार्टफोन बाजार में 48 मेगापिक्सल से लेकर 64 मेगापिक्सल और फिर 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तक के स्मार्टफोन देखे गए हैं। लेकिन अब जाने माने साउथ कोरियन कंपनी Samsung 144 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रही है।

सैमसंग लीक्सटर आइस यूनिवर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सैमसंग 144 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रहा है। इस 144MP कैमरा सेंसर को बनाने में Samsung 14nm FinFET प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी।

Ice Universe नाम के एक टिप्सटर ने ट्विटर पर सैमसंग के 144MP कैमरा की इंफोग्राफिक इमेज भी पोस्ट की। 14nm प्रोसेसिंग के जरिए 100 मिलियन से भी ज्यादा पिक्सल डेंसिटी के साथ सेंसर डेवलप किया जा सकेगा। इसके अलावा इस सेंसर को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, सैमसंग ने इस बात को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

सैमसंग अपने इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए FinFET तकनीक का इस्तेमाल करेगा। जिससे सेंसर का पावर कंजम्शन भी कम होगा। हालांकि इस 144MP सेंसर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। साथ ही इस बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

शाओमी लाएगा 108 MP कैमरा वाला फोन

इससे पहले खबर आई थी कि Xiaomi के 108 मेगापिक्सल वाले Mi Note 10 को अगले साल जनवरी की आखिर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, खबरों के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 40,000 रुपये से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने टीज के जरिए खबर दी थी कि वह भारत में 108 MP कैमरा वाला फोन लॉन्च करेगी।

इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है यह मी नोट 10 होगा। शाओमी का Mi Note 10 स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन है।

Web Title: Samsung 144MP camera sensor based on 14nm process tipped to be in the works

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे