Jio क्रिसमस धमाका, प्लान भी यूज करिए पैसे भी लीजिए

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 20, 2017 04:28 PM2017-12-20T16:28:08+5:302017-12-20T16:50:54+5:30

रिलायंस जियो ट्रिपल कैशबैक ऑफर खासतौर से जियो प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए है।

Reliance Jio Triple Cashback Offer Extended Till December 25 | Jio क्रिसमस धमाका, प्लान भी यूज करिए पैसे भी लीजिए

Jio क्रिसमस धमाका, प्लान भी यूज करिए पैसे भी लीजिए

रिलायंस जियो के बाजार में कदम रखने के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में प्लान और टैरिफ को लेकर जंग छिड़ी हुई है। जियो टेलीकॉम सेक्टर में अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए हर रोज कुछ नया पेश कर रही है। इसी के तहत जियो ने अपने ट्रिपल कैशबैक ऑफर की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। कंपनी ने पिछले महीने ही इस ऑफर की घोषणा की थी। इस ऑफर की वैलिडिटी 25 नवंबर रखी गई थी जो अब 25 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।

Jio Triple Cashback के तहत जियो प्राइम ग्राहकों को 399 रुपये व महंगे पैक से रीचार्ज कराने पर 2,599 रुपये तक का ऑफर मिलता है। बता दें कि यह कैशबैक वाउचर रिलायंस जियो खुद देती है। कंपनी कैशबैक के रूप में 50 रुपये के आठ वाउचर देती है। इसके अलावा सब्सक्राइबर द्वारा ऑफर अवधि के दौरान किसी डिजिटल वॉलेट से रीचार्ज कराने पर उन्हें कैशबैक की सुविधा मिलती है। अभी हाल ही में कंपनी ने इस ऑफर की समय सीमा को बढ़ाते हुए 15 दिसंबर कर दी थी। लेकिन अब यूजर्स इस ऑफर का लाभ 25 दिसंबर तक उठा सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी ने ऑफर की वैलिडिटी को बढ़ाने के साथ ही कैशबैक ऑफर में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

बता दें कि कैशबैक ऑफर के तहत, यूजर 399 रूपये या उससे महंगे पैक से मायजियो या जियो डॉट कॉम से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें कुल 400 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके तहत, कैशबैक के रूप में 50 रुपये के आठ वाउचर दिए जाएंगे। यूजर इन वाउचर का इस्तेमाल अगले रीचार्ज के दौरान पैक की कीमत 50 रुपये कम करने के लिए कर पाएंगे।

अगर यूजर ऑफर की वैधता के दौरान किसी डिजिटल वॉलेट से रीचार्ज करते हैं तो भी उन्हें कैशबैक की सुविधा मिलेगी। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने जियो नेटवर्क को अभी ज्वाइन किया है और अमेजन पे से 459 रुपये का पैक रीचार्ज कराते हैं तो आपको जियो की ओर से 400 रुपये का वाउचर मिलेगा और अमेजन पे बैलेंस के तौर पर 50 रुपये का कैशबैक भी। इस तरह से कुल फायदा 450 रुपये का हो जाएगा। इस बार ऑफर में दो ही मुख्य बदलाव हैं। नए रीचार्ज यूजर को अब पेटीएम की ओर से 50 रुपये की जगह 15 रुपये कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, मौजूदा यूजर के लिए PhonePe प्लेटफॉर्म पर शून्य की जगह 10 रुपये कैशबैक मिलेगा।

कैशबैक के अलावा रिलायंस जियो की ओर से और भी ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके बाद कुल फायदा 2,599 रुपये तक का हो जाएगा। इस ऑफर के तहत, आपको AJio.com से 1,500 रुपये या उससे ज़्यादा की खरीदारी करने पर 399 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, Reliancetrends.com से 1,999 रुपये या उससे ज़्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह जियो ने यात्रा डॉट कॉम से भी साझेदारी की है। अगर आप इस ट्रैवल वेबसाइट से फ्लाइट की टिकट बुक कराते हैं तो एक तरफ की फ्लाइट पर 500 रुपये की छूट मिलेगी और राउंड ट्रिप पर 1,000 रुपये की।

 

Web Title: Reliance Jio Triple Cashback Offer Extended Till December 25

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे