रिलायंसः ब्रॉडबैंड इकाई जियो फाइबर ने 399 रुपये में पेश किया नया प्लान, नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉटस्टार का विकल्प, जानिए और क्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2020 05:48 PM2020-08-31T17:48:49+5:302020-08-31T17:48:49+5:30

मुख्य तौर पर ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) ऐप वेब मनोरंजन ऐप होती हैं। इनमें डिज्नी हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5, आल्ट बालाजी इत्यादि शामिल हैं। कंपनी का नया प्लान एक सितंबर से उपलब्ध हो जाएगा। बयान के मुताबिक 399 रुपये मासिक के प्लान में ग्राहक को 30 मेगा बिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलेगी।

Reliance Broadband unit Jio Fiber introduces new plan Netflix, Disney Hotstar option for Rs 399 | रिलायंसः ब्रॉडबैंड इकाई जियो फाइबर ने 399 रुपये में पेश किया नया प्लान, नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉटस्टार का विकल्प, जानिए और क्या

जियो फाइबर के पुराने प्लानों में एक सीमा के बाद इंटरनेट स्पीड एक एमबीपीएस पर आ जाती थी। (file photo)

Highlightsजियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘ हम फाइबर को हर घर और हर परिवार तक ले जाना चाहते हैं।मोबाइल कनेक्टिविटी के मामले में भारत को दुनिया का सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता देश बनाने के बाद, जियो फाइबर देश को वैश्विक ब्रॉडबैंड बाजार में अग्रणी बनाएगी। यह देश के 1,600 से अधिक शहरों और कस्बों में ब्रॉडबैंड सेवा देगी।

नई दिल्लीः सस्ता मोबाइल इंटरनेट उपलब्ध कराकर बाजार में जगह बनाने वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अब ब्रॉडबैंड बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

कंपनी की ब्रॉडबैंड इकाई जियो फाइबर ने सोमवार को 399 रुपये मासिक में असीमित इंटरनेट प्लान पेश किया। जियो ने एक बयान में कहा कि इसी के साथ मध्यम श्रेणी के इंटरनेट प्लान लेने वाले ग्राहकों को अब मुफ्त ओवर द टॉप ऐप के समूह में नेटफ्लिक्स का भी विकल्प मिलेगा।

मुख्य तौर पर ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) ऐप वेब मनोरंजन ऐप होती हैं। इनमें डिज्नी हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5, आल्ट बालाजी इत्यादि शामिल हैं। कंपनी का नया प्लान एक सितंबर से उपलब्ध हो जाएगा। बयान के मुताबिक 399 रुपये मासिक के प्लान में ग्राहक को 30 मेगा बिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलेगी।

जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘ हम फाइबर को हर घर और हर परिवार तक ले जाना चाहते हैं। जियो के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी के मामले में भारत को दुनिया का सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता देश बनाने के बाद, जियो फाइबर देश को वैश्विक ब्रॉडबैंड बाजार में अग्रणी बनाएगी। यह देश के 1,600 से अधिक शहरों और कस्बों में ब्रॉडबैंड सेवा देगी।’’

जियो फाइबर के पुराने प्लानों में एक सीमा के बाद इंटरनेट स्पीड एक एमबीपीएस पर आ जाती थी। नए प्लान में असीमित डेटा स्पीड होगी। जियो ने 150 एमबीपीएस प्लान के 30 दिन के ट्रायल प्लान की भी घोषणा की। इसके साथ 10 ओटीटी ऐप के उपयोग का विकल्प भी मिलेगा। कंपनी ने 999 रुपये के नए प्लान में 11 ओटीटी और 1,499 रुपये के प्लान में नेटफ्लिक्स का विकल्प भी जोड़ा है। जियो ने कहा कि सभी मौजूदा ग्राहकों का भी उनके प्लान के हिसाब से नए प्लान में उन्नयन हो जाएगा। 

Web Title: Reliance Broadband unit Jio Fiber introduces new plan Netflix, Disney Hotstar option for Rs 399

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे