फोन खरीदने वालों की बढ़ी चिंता, श्याओमी ने बढ़ा दिए इन 3 स्मार्टफोन्स के दाम

By रजनीश | Updated: May 13, 2020 17:20 IST2020-05-13T17:20:24+5:302020-05-13T17:20:24+5:30

पहली बार 1 अप्रैल से लागू हुई नई जीएसटी दरों के चलते श्याओमी ने अपने सभी स्मार्टफोन्स के मॉडल्स की कीमत बढ़ाई थी। स्मार्टफोन की नई कीमत कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई हैं। 

Redmi Note 8, Redmi 8, Redmi 8A Dual Price in India Hiked Once Again All Details | फोन खरीदने वालों की बढ़ी चिंता, श्याओमी ने बढ़ा दिए इन 3 स्मार्टफोन्स के दाम

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी ने रेडमी नोट 8 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है वहीं रेडमी 8ए ड्युअल और रेडमी 8 की कीमत में 300 रुपये बढ़ाई गई है। कीमत बढ़ने के बाद रेडमी नोट 8 का 4GB + 64GB मॉडल 11,499 रुपये का हो गया है।

चीन की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी (Xiaomi) ने अपने तीन स्मार्टफोन की कीमत को एक बार फिर बढ़ा दिया है। ये तीनों स्मार्टफोन रेडमी 8A Dual, रेडमी 8, और रेडमी नोट 8 हैं। 

इन स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपये तक बढ़ाई गई है। डेढ़ महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब श्याओमी ने अपने फोन की कीमत बढ़ाई है। 

पहली बार 1 अप्रैल से लागू हुई नई जीएसटी दरों के चलते कंपनी ने अपने सभी स्मार्टफोन्स के मॉडल्स की कीमत बढ़ाई थी। स्मार्टफोन की नई कीमत कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई हैं। 

ये हैं नई कीमतें
कंपनी ने रेडमी नोट 8 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है वहीं रेडमी 8ए ड्युअल और रेडमी 8 की कीमत में 300 रुपये बढ़ाई गई है। कीमत बढ़ने के बाद रेडमी नोट 8 का 4GB + 64GB मॉडल 11,499 रुपये का हो गया है। इसकी कीमत पहले 10,999 रुपये थी। इसका 6 जीबी रैम वेरियंट अभी भी 13,999 रुपये का बेचा जा रहा है।

रेडमी नोट 8
रेडमी 8A Dual का 2GB + 32GB मॉडल 7,299 रुपये का है जिसकी कीमत पहले 6,999 रुपये थी। इसका 3 जीबी रैम वेरियंट अभी भी 7,999 रुपये में बेचा जा रहा है। बात करें रेडमी 8 फोन के 4GB + 64GB मॉडल की तो इसकी कीमत 9,299 रुपये हो गई है। इसकी कीमत पहले 8,999 रुपये थी।

1 अप्रैल को स्मार्टफोन्स पर जीएसटी रेट 12 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो गए थे। उस समय श्याओमी ने अपने लगभग सभी मॉडल्स की कीमत बढ़ाई थी, जिसमें ये तीनों फोन भी शामिल थे। उस समय रेडमी नोट 8 के इस मॉडल की कीमत में 500 रुपये, रेडमी 8 की कीमत में 1000 रुपये और रेडमी 8A Dual के 2 जीबी मॉडल की कीमत में 500 रुपये बढ़ाई गई थी।

Web Title: Redmi Note 8, Redmi 8, Redmi 8A Dual Price in India Hiked Once Again All Details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे