Realme XT आज भारत में होगा लॉन्च, यहां देख सकते हैं Realme XT Live Streaming

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 13, 2019 12:16 PM2019-09-13T12:16:42+5:302019-09-13T12:34:16+5:30

ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले Realme XT के कई फीचर्स अब तक सामने आ चुके हैं। ये फोन 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Realme XT will be launched in India today, Here you can see Realme XT live streaming | Realme XT आज भारत में होगा लॉन्च, यहां देख सकते हैं Realme XT Live Streaming

Realme XT आज भारत में होगा लॉन्च, यहां देख सकते हैं Realme XT Live Streaming

HighlightsRealme XT में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन होगीरियलमी एक्सटी चार रियर कैमरों के साथ आएगा

Realme XT आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्चिंग इवेंट की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 12:30 बजे (12:30PM) होगी। Realme XT लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर होगी। रियलमी एक्सटी के दो कलर वेरिएंट हो सकते हैं, एक पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट। रियलमी एक्सटी के कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं।

Realme XT की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसके कुछ फीचर्स से पर्दा उठ चुका है। अब सिर्फ Realme XT की भारत में कीमत और उपलब्धता से पर्दा उठना बाकी है। उम्मीद है कि रियलमी आज इवेंट के दौरान रियलमी एक्सटी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी दे सकती है।

Realme XT की खासियत (Realme XT specifications)

Realme XT में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन होगी। फोन का फ्रंट और बैक पैनल गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। रियलमी एक्सटी ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट होंगे- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

रियलमी एक्सटी चार रियर कैमरों के साथ आएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा। दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 होगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलेगा।

Realme XT Live Streaming

Web Title: Realme XT will be launched in India today, Here you can see Realme XT live streaming

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे