Oppo Realme 2 से आज उठेगा पर्दा, यहां देखें लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 28, 2018 11:59 AM2018-08-28T11:59:43+5:302018-08-28T12:00:51+5:30

रियलमी 2 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बेचा जाएगा। हालांकि Realme 1 की बिक्री अमेजन इंडिया पर की जाती है।

Oppo Realme 2 to Launch in India at 12.30 pm Today: Here to Watch Live Stream | Oppo Realme 2 से आज उठेगा पर्दा, यहां देखें लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग

Oppo Realme 2 से आज उठेगा पर्दा, यहां देखें लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग

Highlightsस्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा लेटेस्ट रियलमी हैंडसेट मेंस्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा लेटेस्ट रियलमी हैंडसेट मेंRealme 1 की तुलना में कई अपग्रेड होंगे नए हैंडसेट में

नई दिल्ली, 28 अगस्त:स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के सब ब्रांड Realme भारत में आज यानी 28 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन Realme 2 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी भारतीय बाजार में अपना दूसरा बजट स्मार्टफोन उतारने जा रही है। काफी दिनों से फोन से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही थी। कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से फोन के स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है। टीजर के मुताबिक, Realme 2 में आपको डिस्प्ले नॉच, दो रियर कैमरे और मल्टी कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही रियलमी 2 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बेचा जाएगा। हालांकि Realme 1 की बिक्री अमेजन इंडिया पर की जाती है।

आपको बता दें कि Realme 2 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले स्मार्टफोन रियलमी 1 का अपग्रेड वर्जन है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के लिए एक टीजर पेज बनाया गया है। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस दाम में यह ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें ग्राहकों को डिस्प्ले नॉच मिलेगी।

Oppo Realme 2 Set To Launch In India On 28 August on Flipkart, Price in India to Be Under Rs. 10,000 | Realme 2 भारत में कल होगा लॉन्च, कीमत होगी 10,000 रु. से भी कम

यहां देख सकते हैं फोन की लाइव स्ट्रीमिंग

Realme 2 लॉन्च इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। रियलमी 2 लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक Facebook पेज पर होगी। हमने आपके लिए लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक स्टोरी में दिया है। इवेंट शुरू होने के बाद आप नीचे दिए गए प्ले बटन पर क्लिक कर, लॉन्च इवेंट को घर बैठे देख पाएंगे।

Realme 2 के स्पेसिफिकेशन

Realme 2 की बैटरी 4230 एमएएच की होगी जो बीते साल के Realme 1 की 3,410 एमएएच बैटरी से 20 फीसदी बड़ी है। इसे डायमंड रेड, ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले हिस्से पर कंपनी की पहचान बन चुका डायमंड कट डिज़ाइन होगा। बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। पहले Realme, Oppo का एक सब-ब्रांड था। लेकिन अब इसे अलग ई-कॉमर्स ब्रांड बना दिया गया है। Realme ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि Realme 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी ने प्रोसेसर के नाम का खुलासा किया था। याद रहे कि Realme 1 मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आता है।

Web Title: Oppo Realme 2 to Launch in India at 12.30 pm Today: Here to Watch Live Stream

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे