Face Unlock फीचर और फुल स्क्रीन डिस्प्ले से लैस Oppo A83 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 18, 2018 05:42 PM2018-01-18T17:42:00+5:302018-01-18T18:09:50+5:30

इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट के अलावा ओप्पो के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Oppo A83 smartphone with face unlock feature launched in india | Face Unlock फीचर और फुल स्क्रीन डिस्प्ले से लैस Oppo A83 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Face Unlock फीचर और फुल स्क्रीन डिस्प्ले से लैस Oppo A83 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Highlightsभारत में इसकी बिक्री 20 जनवरी से शुरू होगी।सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

उम्मीद के मुताबिक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में अपना नया Oppo A83 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में चीन में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें पतले किनारे वाला डिस्प्ले दिया गया है। यानी कि इसमें फुल स्क्रीन डिजाइन दिया गया है। साथ ही कंपनी के A सीरिज का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Oppo A83 की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो A83 की कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने इसे स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपये रखी है। भारत में इसकी बिक्री 20 जनवरी से शुरू होगी। यूजर्स इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट के अलावा ओप्पो के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी का यह फोन शैंपेन गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Oppo A83 के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो A83 में 5.7 इंच एचडी+ (720 ×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो A83 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है, जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फीचर के तौर पर भी काम करेगा। कंपनी का दावा है कि फेस अनलॉक फीचर 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। यानी की आप फोन सामने आपके चेहरा आते ही आपका फोन अनलॉक हो जाएगा।

ओप्पो A83 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट आधारित कलरOS 3.2 पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 150.5 × 73.1 × 7.7 मिलीमीटर और वज़न 143 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3180 mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Web Title: Oppo A83 smartphone with face unlock feature launched in india

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे