वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Oppo A7X,जानें इसके दूसरे खास फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 11, 2018 04:23 PM2018-09-11T16:23:07+5:302018-09-11T16:23:07+5:30

कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में Oppo A5 को लॉन्च किया था।

Oppo A7X Launched With Waterdrop Notch, 128GB Storage: Know Price, Specifications | वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Oppo A7X,जानें इसके दूसरे खास फीचर्स

वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Oppo A7X,जानें इसके दूसरे खास फीचर्स

HighlightsOppo A7X में हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ हैओप्पो ए7एक्स को 2,099 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) में बेचा जाएगा128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है Oppo A7X में

नई दिल्ली, 11 सितंबर:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A7X को लॉन्च कर दिया है। फोन को 14 सितंबर को बेचा जाएगा। फोन की खासियत की बात करें तो Oppo A7X में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.3 इंच का 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में Oppo A5 को लॉन्च किया था।

Oppo A7X की कीमत

चीनी बााजार में ओप्पो ए7एक्स को 2,099 चीनी युआन (लगभग 20,000 रुपये) में उतारा गया है। फोन को दो कलर वेरिएंट पर्पल और ब्लू कलर में पेश किया गया है। इस फोन के भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Oppo A7X स्पेसिफिकेशन

हैंडसेट में 1080x2340 पिक्सल वाली 6.3 इंच नॉच डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:5 है। हैंडसेट का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 90.8% है। फोन में मीडिया टेक का हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है जो 2 गीगा हर्ट्ज पर चलता है।

फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से मेमरी को 256 जीबी तक किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए7एक्स में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर लेंस 12 मेगापिक्सल और सेकंडरी सेंसर लेंस 8 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हैं। सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Web Title: Oppo A7X Launched With Waterdrop Notch, 128GB Storage: Know Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे