OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की आज से सेल, फोन की खरीद पर Jio देगा 9000 रुपये तक का फायदा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 16, 2019 07:23 IST2019-05-16T07:23:30+5:302019-05-16T07:23:30+5:30

16 मई दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

OnePlus 7 and OnePlus 7 Pro to go on sale in India Today via Amazon: Know Price, offers, Jio Cashback | OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की आज से सेल, फोन की खरीद पर Jio देगा 9000 रुपये तक का फायदा

OnePlus 7 and OnePlus 7 Pro to go on sale in India

चीनी कंपनी वनप्लस ने OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। इन दोनों ही फोन की बिक्री आज यानी 16 मई दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि फिलहाल यह सले सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए होगी। वहीं, बाकी ग्राहकों के लिए फोन की बिक्री 17 मई को की जाएगी।

फोन की पहली सेल पर यूजर्स को ढेरों ऑफर्स दिए जाएंगे। तो आइए जानते हैं ऑफर्स की पूरी डिटेल...

onePlus 7, OnePlus 7 Pro Launched in india | भारत में लॉन्च हुए OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

5400 रुपये का कैशबैक पाने का मौका

ग्राहकों को 5,400 रुपये का कैशबैक 150 रुपये के 36 वाउचर्स के तौर पर मिलेगा। ये सभी वाउचर्स Jio App पर मिलेंगे। कस्टमर्स इन वाउचर्स को अगले 299 रुपये के रिचार्ज के समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्राहकों को 3G और 4G डेटा रोजाना मिलेगा। यह रिचार्ज 28 दिनों के लिए वैलिड होगा। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, एसएमएस के अलावा जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे Apps को इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।

299 रुपये के रिचार्ज पर 9300 रुपये का फायदा

‘जियो-वनप्लस 7 सीरीज Beyond Speed Offer’ के तहत वनप्लस 7 की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहकों को Jio की ओर से 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर 5,400 का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 3,900 रुपये का एक्स्ट्रा बेनेफिट भी मिलेंगे। यानी ग्राहक करीब 9,300 रुपये के फायदा पा सकते हैं।

OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7

OnePlus 7 Pro फीचर्स

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की बात कें तो इसे तीन वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें पहले में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। दूसरे में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व तीसरे में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 48,999 रुपये, 52,999 रुपये और 57,999 रुपये रखी गई है।

OnePlus 7 प्रो में 48 मेगा पिक्सल के सेंसर के साथ डुअल कैमरा है। स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 4000mAh है। ग्राहकों को ये स्मार्टफोन तीन कलर्स में मिलेंगे। जिसमें मिरर ग्रे, नेबुला ब्लू और ऑलमंड कलर मौजूद हैं। इस फोन में 2.84Ghz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus 7 के फीचर्स

कंपनी ने OnePlus 7  को दो वेरिएंट में उतारा है। जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमशः 32,999 रुपये और 37,999 रुपये रखी गई है।

फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया। साथ ही साथ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS पर चलते हैं। इसमें 8GB तक रैम और Adreno 640 के साथ 2.84Ghz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया।

Web Title: OnePlus 7 and OnePlus 7 Pro to go on sale in India Today via Amazon: Know Price, offers, Jio Cashback

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे