7000 रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ Nokia 2.2, फोन में होगा Google Assistant बटन और बहुत कुछ
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 6, 2019 18:12 IST2019-06-06T18:12:23+5:302019-06-06T18:12:23+5:30
भारत में इस स्मार्टफोन की टक्कर Realme C2, Realme C1, Infinix Smart Plus 3 और Asus ZenFone Max M1 जैसे फोन से होगी।

nokia 2.2 launched in india
नोकिया ब्रैंड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 2.2 को लॉन्च किया है। Nokia के लेटेस्ट हैंडसेट को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया है। फोन की खासियत की अगर बात करें तो फोन में 5.71 इंच की बड़ी स्क्रीन, फेस अनलॉक फीचर और 3000mAh बैटरी के साथ एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में इस स्मार्टफोन की टक्कर Realme C2, Realme C1, Infinix Smart Plus 3 और Asus ZenFone Max M1 जैसे फोन से होगी।
Nokia 2.2 के स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया 2.2 में 5.71 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1520x720 पिक्सल है। टियरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। नोकिया 2.2 को दो वेरियंट - 2GB रैम+ 16GB स्टोरेज और 3GBरैम + 32GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो AutoHDR और लो लाइट इमेज फ्यूजन जैसी टेक्नॉलजी से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।
नया फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा और जल्द ही इसके लिए Android Q अपडेट भी जारी किया जाएगा। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। बात की जाए डिजाइन की तो रिफ्लेक्टिव फिनिशिंग के साथ नोकिया 2.2 को पोलिकार्बोनेट से तैयार किया गया है। फोन में एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी है।
Nokia 2.2 की कीमत और उपलब्धता
भारतीय बाजार में नोकिया के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 2.2 की शुरूआती कीमत 6,999 रुपये है। इस कीमत पर फोन का 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।
नोकिया अपने लेटेस्ट फोन Nokia 2.2 को 11 जून से बेचेगी। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, नोकिया ऑनलाइन स्टोर और देशभर के नामी रिटेल स्टोर पर की जाएगी। वहीं, फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है।

