Samsung Galaxy J8 की बिक्री हुई शुरू, फ्लैश लाइट के साथ मिलेगा 16MP का फ्रंट कैमरा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 28, 2018 11:11 AM2018-06-28T11:11:44+5:302018-06-28T12:23:04+5:30

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Samsung Galaxy J8 की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज।

Samsung Galaxy J8 to Go on Sale in India on June 28 | Samsung Galaxy J8 की बिक्री हुई शुरू, फ्लैश लाइट के साथ मिलेगा 16MP का फ्रंट कैमरा

Samsung Galaxy J8 की बिक्री हुई शुरू, फ्लैश लाइट के साथ मिलेगा 16MP का फ्रंट कैमरा

Highlightsइसका सिर्फ एक वेरिएंट है- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेजफोन 18.5:9 सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले व एंड्रॉयड 8.0 ओरियो से है लैसSamsung Galaxy J8 की कीमत 18,990 रुपये है

नई दिल्ली, 28 जून: सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे8 की बिक्री आज करने वाली है। Samsung Galaxy J8 को बीते महीने भारत में लॉन्च किया गया था। इससे पहले इसकी बिक्री 20 जून को होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से बेचा नहीं जा सका। लेकिन अब इस स्मार्टफोन को 28 जून से सैमसंग ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी जे8 के खास फीचर की अगर बात करें तो यह स्मार्टफोन 18.5:9 सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ आता है। फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट मौजूद है और इसमें ऑब्जेक्ट व सीन डिटेक्शन जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Asus ZenFone 5Z एक्सक्लूसिवली Flipkart पर होगा लॉन्च, सिर्फ 0.3 सेकेंड में फोन को करेगा अनलॉक

Samsung ने अपने आधिकारिक ट्विटर के जरिए भारत में Samsung Galaxy J8 के बिक्री होने की जानकारी दी। ट्वीट में सैमसंग ने फोन के बैकग्राउंड ब्लर शेप फीचर का भी टीज़र दिया है। इस तकनीक की मदद से यूजर बोकेह इफेक्ट के लिए बैकग्राउंड को ब्लर तो कर ही सकते हैं, साथ में ब्लर किए जाने वाले ऑब्जेक्ट का शेप तय कर सकते हैं। आपके पास हार्ट, बटरफ्लाई, स्टार और म्यूजिक सिंबल में से चुनने का विकल्प होगा।

Samsung Galaxy J8 की भारत में कीमत

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Samsung Galaxy J8 की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा, जिसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy J8 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी जे8 में 6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट डिजाइन है। यह ड्यूल सिम हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

Samsung Galaxy J8 ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, एफ/1.9 अपर्चर वाला। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही तरफ फ्लैश भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन फेसियल रिकग्निशन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें- Xiaomi का Redmi Note 5 हुआ नए अवतार में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी जे8 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन की बैटरी 3500 एमएएच की है। स्मार्टफोन में चैट ओवर वीडियो फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से यूज़र वीडियो देखते हुए भी व्हाट्सऐप और डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप पर चैट कर सकते हैं।

Web Title: Samsung Galaxy J8 to Go on Sale in India on June 28

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे