Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By गुणातीत ओझा | Published: November 13, 2020 07:21 PM2020-11-13T19:21:56+5:302020-11-13T19:25:28+5:30

नोकिया के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। नोकिया अपने ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन लेकर आया है। दोनों ही स्मार्टफोन कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ हैं।

nokia 6300 4g and nokia 8000 4g launched know price features and specifications | Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नोकिया ने लांच किए दो किफायती फोन।

Highlightsनोकिया अपने ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन लेकर आया है।दोनों ही स्मार्टफोन कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ हैं।

नोकिया के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। नोकिया अपने ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन लेकर आया है। दोनों ही स्मार्टफोन कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ हैं। नोकिया ने स्मार्टफोन Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लांच किया है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्ट फोन की सेल के लिए को कुछ सिलेक्टेड मार्केट को ही चुना है। नोकिया 6300 4G की कीमत 49 यूरो (करीब 4300 रुपये) और नोकिया 8000 4G की कीमत 79 यूरो (करीब 6900 रुपये) है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे भारत में भी जल्द लांच कर सकती है। कैंडी बार डिजाइन वाले यो दोनों लेटेस्ट फीचर फोन गूगल असिस्टेंट और वॉट्सऐप सपोर्ट से लैस हैं। इन दोनों फोन को वाई-फाई हॉटस्पॉट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल मैप, फेसबुक और यूट्यूब जैसी सर्विसेज भी इन दोनों फोन में ऐक्सेस की जा सकती हैं।

अब बात करते हैं नोकिया 6300 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

यह फोन 2.4 इंच के डिस्प्ले के साथ है। इसमें 512 एमबी रैम और 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज भी है। साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर लगा है। फोन की मेमोरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इस फोन में फ्लैशलाइट के साथ VGA कैमरा उपलब्ध है। फोन के इस फ्लैशलाइट फीचर को टॉर्च की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के बैकअप को 1500mAh की बैटरी दमदान बनाती है। कंपनी ने दावे के साथ कहा है कि इसकी बैटरी 27 दिन तक के स्टैंडबाई टाइम के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ, ड्यूअल नैनो सिम सपोर्ट, एफएम रेडियो और एक ऑडियो जैक दिया गया है।

अब बात करते हैं नोकिया 8000 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

नोकिया 8000 4G के फीचर काफी हद तक नोकिया 6300 4G से मिलते-जुलते हैं। फोन 2.8 इंच के डिस्प्ले के साथ आकर्षक लग रहा है। वहीं, इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको VGA की बजाय 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। डिजाइन में यह नोकिया 6300 4G से थोड़ा बेहतर लगता है। इसके फ्रंट पैनल कवर्ड एज वाले हैं। वहीं, बैक पैनल पर दिया गया ग्लास फिनिश मैटेरियल फोन को प्रीमियम लुक देता है। फोन में 4जीबी इंटरनल मेमरी और 512एमबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर मिलता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में भी कंपनी ने 1500mAh की बैटरी दी है। यह बैटरी 8.2 घंटे तक का टॉक-टाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 3.5mm हेडफोन जैक के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर मिल जाते हैं।

Web Title: nokia 6300 4g and nokia 8000 4g launched know price features and specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nokiaनोकिया