लाइव न्यूज़ :

Nokia 6.1 Plus, Nokia 5.1 Plus भारत में हुए लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा और क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 21, 2018 15:56 IST

कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स में आईफोन X की तरह एक डिस्प्ले नॉच दिया है। Nokia के दोनों नए स्मार्टफोन्स में नैनो पेंटिंग टेक्नॉलजी और रियर ग्लॉस फिनिश जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देNokia 6.1 Plus में है 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्लेNokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता हैदोनों स्मार्टफोन्स में आईफोन X की तरह एक डिस्प्ले नॉच दिया है

नई दिल्ली, 21 अगस्त: नोकिया के मोबाइल बनाने वाली कंपनी HMD Global ने मंगलवार को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus को लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इन दोनों फोन्स को पेश किया है। बता दें कि नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए गए Nokia X6 का ही ग्लोबल वेरिएंट है। वही, नोकिया 5.1 प्लस चीन में लॉन्च किए गए Nokia X5 का ग्लोबल वेरिएंट है।

कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स में आईफोन X की तरह एक डिस्प्ले नॉच दिया है। Nokia के दोनों नए स्मार्टफोन्स में नैनो पेंटिंग टेक्नॉलजी और रियर ग्लॉस फिनिश जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus की कीमत व ऑफर्स 

नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस दोनों  स्मार्टफोन्स की बिक्री nokia.com/phones और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर होगी। कीमत पर गौर करें तो नोकिया 6.1 प्लस की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी पहली सेल 30 अगस्त से शुरू होगी। वही, बात करें नोकिया 5.1 प्लस की तो इसकी बिक्री सितंबर में शुरू होगी। फोन की कीमत 199 डॉलर रखी गई है। इसके भारतीय कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

Nokia 6.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स 

नोकिया 6.1 प्लस में सभी स्पेसिफिकेशन्स नोकिया एक्स6 वाले ही हैं। इसमें 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है। डिस्प्ले पर एक नॉच दी गई है और स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। नोकिया के इस स्मार्टफोन में नोकिया 6.1 प्लस 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

नोकिया 6.1 प्लस ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। नोकिया 6.1 प्लस में 3060 एमएएच बैटरी है जिसके साथ 18 वाट का चार्जर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 30 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। नोकिया 6.1 प्लस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए नोकिया 6.1 प्लस में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। नोकिया 6.1 प्लस में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स 

इसमें 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर एक नॉच दी गई है और स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। नोकिया 5.1 प्लस में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है।

नोकिया 5.1 प्लस में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एआई असिस्टेड पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ आता है। नोकिया 5.1 प्लस ऐंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।

टॅग्स :नोकिआफ्लिपकार्टस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारत्योहारी मांग 23-25 ​​प्रतिशत तक बढ़ी, अमेजन ने कहा-2 दिन में 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारफ्लिपकार्ट भारत में 2.2 लाख से ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा करेगा, महिलाओं और LGBTQIA+ एसोसिएट्स की भर्ती में वृद्धि

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

कारोबारग्राहकों को सीधे ऋण देने का रास्ता साफ?, ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट को एनबीएफसी लाइसेंस

कारोबारAditya Birla exits Flipkart News: 587.71 करोड़ रुपये में डील, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल से बाहर फ्लिपकार्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया