Nokia 6.1 Plus की आज पहली सेल, Flipkart दे रहा 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 30, 2018 11:19 AM2018-08-30T11:19:03+5:302018-08-30T11:19:03+5:30

भारतीय बाजार में नोकिया 6.1 प्लस की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इस दाम में यह हैंडसेट शाओमी के Redmi Note 5 Pro को टक्कर देता है।

Nokia 6.1 Plus First Sale in India Today Via Flipkart | Nokia 6.1 Plus की आज पहली सेल, Flipkart दे रहा 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर

Nokia 6.1 Plus की आज पहली सेल, Flipkart दे रहा 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर

HighlightsFlipkart और Nokia.com पर होगी नोकिया 6.1 प्लस की बिक्रीHMD Globle का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें डिस्प्ले नॉच दी गई है16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है नोकिया 6.1 प्लस में

नई दिल्ली, 30 अगस्त: फिनलैंड की कंपनी Nokia ने पिछले हफ्ते ही भारत में अपने Nokia 6.1 Plus को लॉन्च किया था। HMD Globle का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें डिस्प्ले नॉच दी गई है। बता दें कि नोकिया 6.1 प्लस की आज पहली सेल दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर की जाएगी। इसके अलावा, आप इस फोन को नोकिया की ऑनलाइन शॉपिंग साइट Nokia.com से भी खरीद सकते हैं।

Nokia 6.1 Plus की कीमत और ऑफर

भारतीय बाजार में नोकिया 6.1 प्लस की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इस दाम में यह हैंडसेट शाओमी के Redmi Note 5 Pro को टक्कर देता है। Nokia 6.1 Plus एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है, इसका मतलब यह स्टॉक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर चलता है।

फोन पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर 7,000 रुपये की बायबैक वेल्यू भी ऑफर की जा रही है। नोकिया 6.1 प्लस पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। साथ ही, जियो यूजर यदि 199 रुपये, 249 रुपये या 448 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 240 जीबी डेटा ( 20 जीबी डेटा प्रति माह 12 महीनों के लिए) दिया जाएगा। इसके अलावा 1,800 का कैशबैक भी मिलेगा। यह कैशबैक वाउचर के रूप में मिलेगा, यूजर को 36 वाउचर दिए जाएंगे। हर वाउचर की कीमत 50 रुपये होगी।

ग्राहकों को Nokia 6.1 Plus को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीदने का विकल्प मिलेगा। एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त से Nokia 6.1 Plus की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशन

Nokia X6 को सबसे पहले चीन में मई महीने में लॉन्च किया गया था और Nokia 6.1 Plus इसी हैंडसेट का एंड्रॉयड वन वेरिएंट है। इसका मतलब है कि ड्यूल-सिम (नैनो) Nokia 6.1 Plus एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौजूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

Nokia 6.1 Plus ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

नोकिया 6.1 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।

Web Title: Nokia 6.1 Plus First Sale in India Today Via Flipkart

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे